Menu Close

उत्तर प्रदेश : दुकान का किराया मांगनेपर जिहादीयों ने मालिक पर किया प्राणघातक आक्रमण

बुढाना (उत्तर प्रदेश) : गांव में एक दुकान के विवाद को लेकर हुए साम्प्रदायिक संघर्ष ने तूल पकड लिया है ! दुकान पर अवैध कब्जा करने और किराया मांगने पर दुकानदार ने दुकान के मालिक आैर उसके परिवार के लोगों की बेरहमी से पिटाई की।

रामकुमार पुत्र बृजलाल ने मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को एक दुकान किराए पर दे रखी थी। रामकुमार का कहना है कि किराएदार काफी दिनों से ना तो किराया दे रहा था और ना ही दुकान खाली कर रहा था। जब उन्होंने किराया देने या फिर दुकान खाली करने के लिए कहा तो किराएदार आक्रामक हो गया।

इसके बाद सोमवार शाम को कस्बे की कर्बला रोड स्थित दुकान को लेकर किराएदार पक्ष के लोगों ने दुकान के मालिक रामकुमार एवं परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में रामकुमार के परिवार की वृद्ध महिला समेत छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया था। रामकुमार ने हमलावर पक्ष के दिलशाद पुत्र समयदीन, नदीम पुत्र आबिद, गुलेल पुत्र आबिद, हारुन पुत्र सलीम, आकिल पुत्र अनवर, वाजिद पुत्र काले व एक अज्ञात के विरुद्द कोतवाली में धारा १४७,१४८,१४९ व ३०७ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *