मेरठ : बुलंदशहर नॅशनल हाईवे पर २ जनवरी को १६ साल की नाबालिग के साथ सामुहिक बलात्कार और हत्या के मामले में दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया । पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है । आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने मजे के लिए लडकी का अपहरण किया था ।
पकडे गए आरोपियों की पहचान जुल्फिकार अब्बासी और दिलशाद के रूप में हुई है । दोनों की आयु २८-२९ वर्ष के बीच है । दोनों बुलंदशहर के सिकंदराबाद के ही निवासी हैं । उन्होंने पुलिस को बताया कि पहले उन्होंने फिल्म देखी, फिर शराब पी । इसके बाद हाइवे से लडकी का अपहरण कर लिया । इसके बाद तीनों आरोपियों ने लडकी के साथ बारी-बारी से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी । तीसरे आरोपी की पहचान इसरायल के रूप में हुई ।
पुलिस के अनुसार, ‘२ जनवरी को शाम लगभग ७ बजे साइकल से अपने घर चांदपुर गांव लौट रही लडकी को अपना निशाना बनाया । उन्होंने नैशनल हाइवे ९१ से लडकी को अपनी कार में घसीट लिया । इसके बाद उन्होंने उसका सामुहिक बलात्कार किया और हत्या कर दी । देर रात उन्होंने नाबालिग की लाश को ग्रेटर नोएडा के बिल अकबरपुर गांव की एक नहर में फेंक दिया ।’
यह घटना पास के एक कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । इस घटना के दो दिन बाद यानी ४ जनवरी को पुलिस ने लाश बरामद की थी । जहां एक ओर लडकी के परिवारवालों ने शुरुआत से ही आरोप लगाया कि पीडिता को अपहरण कर सामुहिक बलात्कार के बाद हत्या की गई है दूसरी ओर पुलिस इसे प्रेम प्रकरण का मामला बता रही थी ।
इसके बाद सोमवार को पुलिस ने अपहरण और सामुहिक बलात्कार की एफआईआर दर्ज की । अपराध में उपयोग की हुई कार के साथ पुलिस ने आरोपियों के अन्य सामान को भी जब्त कर दिया ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स