लावड में ३१ दिसंबर की रात एक युवती का शव फंदे पर लटका मिला था । उसका विवाह तय हो चुका था । लावड गांव निवासी शादाब ने गलत तरह से युवती का एक वीडियो बनाकर उसके मंगेतर को भेज दिया था । इसके बाद ३१ दिसंबर को युवती का शव उसके घर में फंदे पर लटका बरामद हुआ था । गुरुवार को इस मामले में नया मोड आ गया । जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम पूरे मामले में जांच करने पहुंची तो प्रेरणा की मां ने हत्या करके शव लटकाने के आरोप लगा दिए । जिसके बाद टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
युवती की मां लक्ष्मी ने टीम की काउंसलर दीपाली और दो पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि शादाब ने उसकी हत्या कर शव लटकाया था । कहा कि जिस पीले रंग के दुपट्टे से शव लटका हुआ था, वो भी उसका नहीं था । लक्ष्मी ने कहा कि उनके पति दिव्यांग हैं । उनका आतिशबाजी बनाने का काम है, जिसके चलते कारीगर शादाब उनके घर आता-जाता रहता था ।
कमरे के हालात, हत्या की ओर कर रहे इशारा ?
जिस कमरे में युवती का शव लटका हुआ था, उसकी छत पत्थर की चादर से बनी हुई थी । बीच में लोहे का पाइप था, जिस पाइप पर शव लटका हुआ था । पाइप और फर्श के बीच में करीब साढ़े छह फीट का फासला है । युवती की ऊंचाई करीब पांच फिट तीन इंच बताई गई है । ऐसे में पाइप पर दुपट्टे की गांठ और युवती की गर्दन में लगे फंदे का फासला डेढ़ फिट था । ऐसे में ये मामला हत्या की ओर भी इशारा कर रहा है । मां का दावा है कि ३१ दिसंबर की रात लगभग साढे आठ बजे युवती का शव घर में देखा । सवा आठ बजे शादाब को पडोसियों ने घर के पास से निकलते देखा था । बुधवार रात में इंचौली पुलिस ने आरोपी की मां को हिरासत में लिया है । आरोपी की तलाश की जा रही है ।
स्त्रोत : जागरण