Menu Close

उत्तर प्रदेश : मासूम समझकर जिसपर किया भरोसा उसी जिहादी शादाब ने की हिन्दू युवती की हत्या

मोदीपुरम, मेरठ : शादाब हमारे घर के सदस्य जैसा था । वो घर पर खाना खाता था । इसके बाद भी उसने हमारी बेटी को मारकर उसका शव फंदे पर लटका दिया । ये बयान देते हुए बेबस मां फूट कर रो पडी । लावड में वीडियो वायरल होने के बाद युवती की फंदे पर लटकी लाश बरामद होने के मामले में उसकी मां ने गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम को बयान दर्ज कराए ।

लावड में ३१ दिसंबर की रात एक युवती का शव फंदे पर लटका मिला था । उसका विवाह तय हो चुका था । लावड गांव निवासी शादाब ने गलत तरह से युवती का एक वीडियो बनाकर उसके मंगेतर को भेज दिया था । इसके बाद ३१ दिसंबर को युवती का शव उसके घर में फंदे पर लटका बरामद हुआ था । गुरुवार को इस मामले में नया मोड आ गया । जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम पूरे मामले में जांच करने पहुंची तो प्रेरणा की मां ने हत्या करके शव लटकाने के आरोप लगा दिए । जिसके बाद टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।

युवती की मां लक्ष्मी ने टीम की काउंसलर दीपाली और दो पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि शादाब ने उसकी हत्या कर शव लटकाया था । कहा कि जिस पीले रंग के दुपट्टे से शव लटका हुआ था, वो भी उसका नहीं था । लक्ष्मी ने कहा कि उनके पति दिव्यांग हैं । उनका आतिशबाजी बनाने का काम है, जिसके चलते कारीगर शादाब उनके घर आता-जाता रहता था ।

कमरे के हालात, हत्या की ओर कर रहे इशारा ?

जिस कमरे में युवती का शव लटका हुआ था, उसकी छत पत्थर की चादर से बनी हुई थी । बीच में लोहे का पाइप था, जिस पाइप पर शव लटका हुआ था । पाइप और फर्श के बीच में करीब साढ़े छह फीट का फासला है । युवती की ऊंचाई करीब पांच फिट तीन इंच बताई गई है । ऐसे में पाइप पर दुपट्टे की गांठ और युवती की गर्दन में लगे फंदे का फासला डेढ़ फिट था । ऐसे में ये मामला हत्या की ओर भी इशारा कर रहा है । मां का दावा है कि ३१ दिसंबर की रात लगभग साढे आठ बजे युवती का शव घर में देखा । सवा आठ बजे शादाब को पडोसियों ने घर के पास से निकलते देखा था । बुधवार रात में इंचौली पुलिस ने आरोपी की मां को हिरासत में लिया है । आरोपी की तलाश की जा रही है ।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *