लव जिहाद में बर्बाद हो रही हिन्दू युवतीयों की जिंदगी कैसे बचेगी ?
लव जिहाद के चंगुल से बचने के लिए हिन्दू युवतीयों धर्मशिक्षा लेकर स्वयं में धर्म के प्रति स्वाभिमान उत्पन्न करे तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषय में जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : www.hindujagruti.org – सम्पादक, हिन्दूजागृति
तिरुवनंतपुरम : केरल की पुलिस ने २५ वर्षीय महिला को आतंकवादी संघटन इस्लामिक स्टेट जॉइन कराने के उद्देश्य से जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में २ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एर्नाकुलम से हिरासत में लिए गए दोनों युवकों की पहचान फवास जमाल और सियाद के तौर पर हुई है !
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने इस धर्मांतरण के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज की मदद की थी। दो महीने पहले नवंबर में केरल की एक २५ वर्षीय महिला ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दावा किया था कि उसका जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराया गया और उसे सीरिया में आयएसआयएस में शामिल कराने का प्रयास किया गया। सीरिया में उसका ‘सेक्स स्लेव’ के रूप में उपयोग किया जानेवाला था।
यह है पूरा मामला . . .
मूलत: गुजरात की रहनेवाली पीडिता के अनुसार उसकी मुलाकात २०१४ में आरोपी मोहम्मद रियाज से हुई थी, जब उसने प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी ने अंतरंग पलों का विडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने महिला का फर्जी आधार बनवाकर अन्य दस्तावेज भी तैयार करवा लिया और जबरन धर्मांतरण कर विवाह कीया।
अपनी याचिका में महिला ने कहा, ‘विवाह के बाद महिला को लेकर आरोपी सऊदी अरब गया और उसे रैडिकलाइज करने के लिए जाकिर नाइक के विडियो दिखाए। रियाज की सीरिया जाने की योजना थी और उसने मुझसे कहा कि कुछ दिन के अंदर वे सीरिया जाएंगे। उसकी मुझे आयएसआयएस के आतंकियों को बेचने की योजना थी !’ लड़की किसी तरह से इंटरनेट के माध्यम से अपने परिवारवालों से संपर्क कर पाई और उन्होंने उसे बचाया। ४ अक्टूबर को लडकी फरार होने में कामयाब हो गई और वापस अहमदाबाद आ गई !
हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।