Menu Close

‘पद्मावत’ विवाद : महिलाओं ने दी चेतावनी, ‘अगर फिल्म रिलीज हुर्इ तो हम बता देंगे क्‍या होता है जौहर’

जयपुर : संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के रिलीज होने पर अब महिलाओं ने जौहर करने की चेतावनी दी है । इन महिलाओं ने चित्तौडगढ किले के उसी स्थान पर जौहर की चेतावनी दी है, जहां रानी पद्मनी ने १६ हजार रानियों और दासियों के साथ जौहर किया था ।

शनिवार को चित्तौडगढ में सर्व समाज की बैठक में काफी संख्या में महिलाएं भी सहभागी हुर्इं । इस बैठक में महिलाओं ने साफ कहा कि यदि देश में कहीं भी ‘पद्मावत’ रिलीज हुई, तो महिलाएं जौहर करेंगी । बैठक में राजपूत समाज की महिलाओं के साथ ही अन्य समाजों की महिलाएं भी काफी बडी संख्या में शामिल हुई ।

बैठक में तय किया गया कि १७ जनवरी से राजमार्ग जाम करने के साथ ही रेल यातायात भी अवरूद्ध किया जाएगा । सर्व समाज का एक प्रतिनिधमंडल रविवार को देहली जाकर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेगा । राजनाथ सिंह से देशभर में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की जाएगी ।

श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बताया कि शनिवार को चित्तौडगढ की बैठक में हुआ फैसला राजपूत समाज ने ही नहीं, बिल्क सभी समाजों ने मिलकर किया है । उन्होंने कहा कि करणी सेना ने पहले 2५ और २६ जनवरी को भारत बंद की योजना बनाई थी, परंतु इस दिन गणतंत्र दिवस होने के कारण अब स्‍थगित कर दी गई है । अब आंदोलन १७ जनवरी से ही शुरू होगा ।

चित्तौडगढ जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री भंवर सिंह ने बताया कि एक बार फिर चित्तौडगढ किला बंद करने की तैयारी की जा रही है । सर्व समाज और जौहर स्मृति संस्थान इससे पहले भी चित्तौडगढ किले को दो दिन तक बंद कर चुका है, जिसके कारण हजारों पर्यटकों को वापस लौटना पडा था । उल्लेखनीय है कि ‘पद्मावत’ को सेंसर बोर्ड से रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है ।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *