हिन्दू संतों पर लगे यौन शोषण के कथित झुठे आरोंपों पर बवाल मचानेवाली तथा हिन्दू संत एवं हिन्दू धर्म पर किचड उडानेवाली सेक्युलर तथा मीडिया जब बात मदरसा या चर्च से संबंधित होती है तो उसपर चुप रहती है । आज बात चल रही है पूर्णिया जिले के अधांग पंचायत की जहां १६ वर्षीय छात्रा का २ मौलवीयों ने मिलकर यौन शोषण किया । जब छात्रा गर्भवती हो गर्इ तो मदरसे की बदनामी न हो इसलिए ४ मौलवीयों ने मिलकर उसकी हत्या की । क्या यह घटना मीडिया के लिए कोर्इ Breaking News नही है ? हिन्दू संतों पर दिन भर बडी खबरे देकर उनपर डिबेट रखनेवाली मीडीया पूर्णिया की इस १६ वर्षीय छात्रा के लिए डिबेट रखनेकी हिम्मत दिखाएगी ?
पूर्णिया : १६ वर्षीय छात्रा की निर्मम तरीके से गला रेतकर की गई हत्या में पुलिस ने चार मौलवियों को बंदी बनाया है । नाबालिग का एक वर्ष तक यौन शोषण करने के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसकी हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंका था ।
लडकी का शव बरामद होने के बाद जब पोस्टमार्टम में पता चला किए वह गर्भवती थी तो पुलिस ने गहन जांच शुरू की तो पता चला कि प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमियों ने ही प्रेमिका को नाच देखने बुलााया था और फिर उसकी गला रेतकर हत्या की ।
घटना पूर्णिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के अधांग पंचायत की है जहां नाबालिग गर्भवती लडकी की हत्या के आरोप में पुलिस ने लडकी के सगे मामा एवं तीन मौलवी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस अफसर राजकुमार साह ने बताया कि मृतका घर के पास के ही मदरसे में पढती थी और मदरसे में जफर नामक मौलवी से उसे प्यार हो गया था वह एक वर्ष तक विवाह का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा । विवाह की बात से मुकरने के बाद वह दुखी थी तो दुसरे मौलवी सादिक ने उसे प्यार से समझाया और विवाह का झांसा देकर उस से शारीरिक संबंध बनाने लगा । कुछ दिनों बाद लडकी गर्भवती हो गई और विवाह के लिए दबाव बनाने लगी तो सादिक और जफर दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई ।
मौलवियों ने उसकी हत्या करने के लिए दो और मौलवियों को भी तैयार किया और चारों ने मदरसे की बदनामी होने के डर से ४ जनवरी को लडकी को घर से बुलाया और मिलकर उसका गला रेत डाला । पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है ।