Menu Close

मेरे एनकाउंटर की साजिश रची गई थी, वक्त आने पर सबूतों के साथ बताऊंगा – प्रवीण तोगडिया, विहिप

अहमदाबाद : विहिप नेता प्रवीण तोगडिया ने मंगलवार को अहमदाबाद के अस्पताल में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने गायब होने की पूरी कहानी बताई । तोगडिया ने कहा कि मुझे पता चला था कि राजस्थान पुलिस मेरे एनकाउंटर के लिए निकली है । मुझे फोन आया कि राजस्थान पुलिस का काफिला गुजरात पुलिस के सहयोग से निकला है । यदि मुझे कुछ हुआ तो पूरे देश में बुरी स्थिति हो जाएगी । मैं जिन कपडों में था उन्हीं कपडों में पैसे का पर्स लेकर निकला । मैंने अपनी सिक्योरिटी में लगे लोगों को बता दिया था कि मैं कार्यालय छोडकर जा रहा हूं । मैं एयरपोर्ट के निकला तो मुझे चक्कर आ गया उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता । अब मुझे होश आया है । तबीयत ठीक होने पर जयपुर जाकर सरेंडर करूंगा ।

आंसुओं से भरी आंखों के साथ तोगडिया ने कहा कि मेरी आवाज दबाने का प्रयास हो रहा है । सोमवार को पुलिस टीम मुझे पकडने के लिए आई थी । मुझे किसी ने कहा कि मेरा एनकाउंटर होने वाला है ।

मैंने डॉक्टरों को कहा कि आप गरीबों के लिए काम करे तो सेंट्रल आईबी इन डॉक्टरों को धमकाती है, जब मैं केंद्र सरकार के पूछता हूं कि ऐसा क्यों किया तो मुझे आज तक जवाब नहीं मिला है ।  तोगडिया ने कहा कि मेरी आवाज कौन दबाना चाहता है मैं सबूतों के साथ बताउंगा ।

यदि गिरफ्तार होता तो . . . 

तोगडिया ने कहा कि मेरी जानकारी में मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है । पूछताछ में पता चला कि वह लोग मेरे खिलाफ अरेस्ट वारंट लेकर आए है । मैंने अपने वकीलों से बात भी की थी । राजस्थान पुलिस के यदि मैं हाथ में आता तो मेरे साथ कुछ बुरा हो सकता था । मेरे खिलाफ लंबा षडयंत्र चल रहा है ।

स्त्रोत : झी न्युज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *