Menu Close

अगर कलाकारों को धमकी देनेवाले दोषी हैं तो भंसाली भी कम दोषी नहीं हैं ! – योगी आदित्यनाथ

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के अब २५ जनवरी को ‘पद्मावत’ नाम से रिलीज किए जाने की घोषणा के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ नहीं कहा। उत्तर प्रदेश में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर रविवार को मीडिया कर्मियोंद्वारा सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भविष्यवक्ता नहीं हैं। पिछले वर्ष नवंबर में गोरखपुर आए योगी ने आरोप लगाया था कि अभिनेताओं को धमकियां देनेवालों की बात की जाए तो भंसाली उनसे कम दोषी नहीं हैं ! उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई होती है तो दोनों पक्षों के खिलाफ होगी। योगीजी ने कहा था कि भंसाली जनभावनाओं से खेलने के आदी हो चुके हैं !

राज्य सरकार ने कहा था कि जब तक फिल्म के कुछ विवादास्पद हिस्से हटाए नहीं जाते, इसका प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था परंतु अब इसका नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसी को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। चाहे संजय लीला भंसाली हों या फिर कोई अन्य। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर कलाकारों को धमकी देनेवाले दोषी हैं तो भंसाली भी कम दोषी नहीं हैं !”

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *