भोपाल : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र’ एवं साधना के संदर्भ में अधिवक्ताओं का प्रबोधन किया गया। इस बैठक में १२ अधिवक्ता उपस्थित थे। सभी अधिवक्ताओं ने चर्चा में उत्स्फूर्तता से सहभाग लिया। अधिवक्ता श्री. भरतसिंह तोमर एवं उनके सहयोगी मित्रों ने यहां इस बैठक का आयोजन किया था।
हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश राज्य के समन्वयक श्री. योगेश वनमारे ने धर्मशिक्षा एवं ‘हिन्दू राष्ट्र’ की आवश्यकता इन विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। श्री. वनमारे ने कहा कि, मनुष्य जीवन का उद्देश्य आनंद की प्राप्ति करना है। इसलिए धर्माचरण करते करते राष्ट्र एवं धर्म की सेवा करना आवश्यक है। यदि हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में सेवा के रूप में योगदान दिया, तो साधना हो सकती है !
हिन्दू जनजागृति समिति के राजस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने भी जीवन में सुख-दु:ख के अवसर पर स्थिर रहने हेतु ‘साधना का महत्त्व’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया तथा उपस्थित अधिवक्ताओं को राष्ट्र एवं धर्म कार्य में सम्मिलित होने का आवाहन किया।
क्षणिका : बैठक में विषय सुन कर अधिवक्ता श्री. तोमर एवं उनके सहयोगियों ने भोपाल के बार असोसिएशन में ‘तनावमुक्ति के लिए अध्यात्म’ इस विषय पर व्याख्यान आयोजित करने का सुनिश्चित किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात