शास्त्रीपुरम के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मंदिर की घटना
आगरा : सोमवार रात सिकंदरा में धर्मांधों ने शिव मंदिर में तोडफोड कर दी । सुबह लोगों को जानकारी हुई तो मौके पर हंगामा हो गया । साम्प्रदायिक तनाव की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गर्इ ।
रात में किसी ने तोड दी मूर्तियां
सिकंदरा, शास्त्रीपुरम ई ब्लॉक में निर्माणाधीन शिव मंदिर में काम लगभग पूरा हो चुका है । मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां लगी हुई हैं । मंगलवार सुबह ६ बजे जब लोग शिव मंदिर पूजा करने पहुंचे तो चौंक गए । शिव परिवार की कई मूर्तियां टूटी हुई थीं । शिवलिंग भी खंडित था । यह देख कर लोगों में गुस्सा फूट पडा । मौके पर भीड जमा हो गई ।
मौके पर बन गया साम्प्रदायिक तनाव
जानकारी होने पर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के लोग पहुंच गए । मंदिर की हालत देख हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी । लोगों ने बताया कि पास के क्षेत्र में कई धर्मांध लोग रहते हैं । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के लोगों को आशंका है कि उन्हीं में से किसी ने माहौल खराब करने के लिए यह हरकत की है । इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर साम्प्रदायिक तनाव फैल गया ।
बडी संख्या में पहुंची फोर्स
पुलिस को जैसे ही साम्प्रदायिक तनाव की जानकारी हुई तो बडी संख्या में फोर्स पहुंच गर्इ । मंदिर में तोडफोड करनेवालों पर कार्रवाई करने की मांग हिन्दूआें ने की । सुबह से शाम तक मौके पर हंगामा बना रहा था । पुलिस लोगों को मना रही थी, लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे आखिरकार मानेंगें भी कैसे ? क्योंकी बिचपुरी से भाजपा के बब्बू चौधरी अनुसार यह एक सप्ताह में तीसरी घटना है । पुलिस ने मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित करने का आश्वासन दिया है ।
आश्वासन के बाद शांत हुए
पुलिस के आश्वासन के बाद गुस्साई भीड शांत हुई । पुलिस ने मामले में आसपास के लोगों से बात की है । इस मंदिर के थोडा आगे एक और मंदिर है । उसमें भी असामाजिक तत्वों ने तोडफोड की है ।
स्त्रोत : जागरण