Menu Close

मारा गया आईएसआईएस का भारतीय आतंकी अब्‍दुल मनाफ, फर्जी पासपोर्ट के सहारे पत्‍नी, दो बच्‍चों के साथ गया था सीरिया

सीरिया में इस्‍लामकि स्‍टेट (आईएसआईएस या आईएस) का एक भारतीय आतंकी मारा गया है । केरल पुलिस ने इसकी पुष्टि की है । आतंकी की पहचान अब्‍दुल मनाफ (२७) के तौर पर की गई है । वह दो साल पहले आईएस की ओर से लडने के लिए परिवार समेत सीरिया गया था । मनाफ कन्‍नूर जिले के वलापट्टनम का रहने वाला था । कन्‍नूर के डीएसपी सदानंदन ने बताया कि मनाफ पिछले वर्ष नवंबर में मारा गया था । सीरिया में अमेरिका और रूस समर्थित सुरक्षाबल आईएस को खदेडने में जुटे हैं । पिछले कुछ महीनों में आईएस को सीरिया के कई इलाकों से खदेडा जा चुका है ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दिनों पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्‍यों के पास टेलीग्राम के माध्यम से अब्‍दुल खय्यूम का मैसेज आया था । इसमें मनाफ के मारे जाने की बात कही गई थी । अब्‍दुल खय्यूम आईएस में शामिल होने के लिए मनाफ के साथ सीरिया गया था । मनाफ पीएफआई की राजनीतिक शाखा एसडीपीआई का सक्रिय सदस्‍य रह चुका था । वह माकपा कार्यकर्ता की हत्‍या करने के मामले में भी आरोपी था । मनाफ फर्जी पासपोर्ट के सहारे पत्‍नी और दो बच्‍चों के साथ सीरिया भागने में सफल रहा था । उसका निकट सहयोगी शाहजहां को वर्ष २०१७ में नई देहली से गिरफ्तार किया गया था । उसे तुर्की ने भारत को प्रत्‍यर्पित किया था । शाहजहां को सीरिया भागने के दौरान दबोचा गया था ।

केरल पुलिस ने पिछले साल नवंबर में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था । इससे मिली जानकारी के आधार पर पांच लोगों के आईएस में शामिल होने की पुष्टि की गई थी । इनके विरुद्ध गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत मामला भी दर्ज किया गया था । सीरिया में पांच अन्‍य भारतीय आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है । इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए कर रही है । केवल कन्‍नूर जिले से १५ लोगों के तार आईएस से जुडे होने की बात सामने आ चुकी है । इसके अलावा कासरगोड से भी कई लोगों के सीरिया जाने की पुष्टि की गई है । केरल से लोगों के आईएस में शामिल होने की बढती घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढा दी थी ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *