इस हमले में लगभग २० हजार लोगों ने ३० हिन्दुओं के घरों को आग के हवाले कर दिया गया था, इसमें एक व्यक्ति मारा गया था और पांच घायल हुए थे !
ढाका : बांग्लादेश सरकार के एक इंजीनियर ने हिन्दुओं पर हुए हमले में अपनी भूमिका का जुर्म स्वीकार कर लिया है । उसने यह अफवाह फैलने के बाद लोगों को हिन्दुओं पर हमले के लिए भडकाया था कि हिन्दु समुदाय के एक युवक ने फेसबुक पर ईशनिंदा से संबंधित पोस्ट की है !
वेबसाइट बीडीन्यूज २४ के अनुसार, बीते १० नवंबर को यहां से ३०० किमी दूर रंगपुर जिले के ठाकुरपाडा में आसपास के छह-सात गांवों के लगभग २० हजार लोग जमा हुए थे । इसके बाद लगभग ३० हिन्दुओं के घरों को आग के हवाले कर दिया गया था ! पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले छोडने पडे थे !
इसमें एक व्यक्ति मारा गया था और पांच घायल हुए थे । गंगाचारहा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एम अली ने बताया कि ठाकुरपारा से सटे मोमीनपुर के फजलर रहमान उन पांच आरोपियों में शामिल है जिन्होंने मुस्लिमों को हिन्दुओं के घरों और कारोबार पर हमले के लिए उकसाया था !
रंगपुर जिला परिषद में सहायक इंजीनियर रहमान इस घटना के बाद छुप गया था परंतु उसे बीते २१ दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया । उसे गुरुवार को रंगपुर के वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायालय में पेश किया गया जहां उसने अपना अपराध स्वीकार किया । पुलिस ने दो हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों के विरुद्ध दो मामले दर्ज किए हैं । इनमें १५९ लोगों को नामांकित भी किया गया है !
स्त्रोत : नई दुनिया