Menu Close

श्री राम सेना के संस्‍थापक ने भी जताया जान का खतरा, बोले – जो तोगडिया के साथ हुआ वो मेरे साथ भी हो सकता है !

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया द्वारा किसी से जान का खतरा होने के बाद अब श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने आरोप लगाया है कि आरएसएस के कुछ पूर्व साथियों से उन्हें जान का खतरा है । न्यूज १८ को दिए इंटरव्यू में प्रमोद मुतालिक ने कहा “मैं अपने दुश्मनों को बहुत अच्छे से जानता हूं । कांग्रेस, बुद्धिजीवी और कम्यूनिस्ट्स मेरे दुश्मन हैं परंतु इनके बारे में सब जानते हैं । ये लोग मेरे विरुद्ध काम करते हैं । मैं केवल उन लोगों को लेकर चिंतित हूं जो मेरे अपने हैं और मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं ।”

उन्होंने कहा “वे पीछे से वार करने में बहुत अच्छे हैं । प्रवीण तोगडिया के साथ जो हुआ वह मेरे साथ भी हो सकता है ।” प्रमोद मुतालिक ने सीधे तौर पर आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा “कर्नाटक के वरिष्ठ आरएसएस नेता मंगेश भेंडे मुझे पसंद नहीं करते । उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और धरवाड़ सांसद प्रहलाद जोशी का समर्थन प्राप्त है । वे मुझे उत्तरी कर्नाटका में नहीं चाहते हैं । मेरे पीछे मेरे अपने ही लोग हैं । उन्हें मेरी लोकप्रियता पसंद नहीं है । उन्हें यह बिलकुल भी पसंद नहीं है कि किसी को नाम और प्रसिध्दी मिले ।”

प्रमाेद मुतालिक ने कहा “मैंने उनके साथ और उनके बिना बहुत उपलब्धियां प्राप्त की हैं और इसलिए मुझे जबरन संगठन छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था ।” आपको बता दें कि प्रमोद मुतालिक कर्नाटक में आरएसएस और बजरंग दल के तेजतर्रार नेता हुआ करते थे । दशक पहले उन्होंने संगठन छोड़ खुद का श्री राम सेना संगठन बना लिया था । हाल ही में वे कर्नाटक यूनिट चीफ के तौर पर शिव सेना में शामिल हुए हैं । वहीं प्रमोद मुतालिक के आरोपों पर भाजपा और आरएसएस के नेताओं से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *