Menu Close

केरल के हिन्दुआें की सुरक्षा किसके भरोसे ? : केरल के वामपंथी राज में एबीवीपी के छात्र श्याम प्रसाद की हत्या

कन्नूर (केरल) : कन्नूर जिले में तीन सदस्यीय एक गिरोह ने संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक छात्र की दराती से रेतकर हत्या कर दी । एबीवीपी का आरोप है कि छात्र की हत्या के पीछे पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का हाथ है । वहीं खबर है कि पुलिस ने सोशल डेमक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम आइटीआई का छात्र श्याम प्रसाद कूथुपरंबा में अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था । तभी शाम ५.३० बजे कुमेरी में कार सवार एक तीन सदस्यीय अज्ञात गिरोह ने उस पर हमला कर दिया । छात्र श्याम किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा परंतु गिरोह ने उसका पीछा किया दराती से उस पर कई वार करके उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया ।

जानलेवा हमले के बाद स्थानीय लोग विद्यार्थी परिषद से जुड़े श्याम प्रसाद को कूथुपरंबा स्थित अस्पताल में भर्ती कराने ले गए परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । इस हत्या के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है । इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य सचिव श्याम राज ने कहा कि छात्र की हत्या पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने कराई है । साथ ही इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की । श्याम राज ने कहा कि आतंक का चेहरा बना पीएफआई श्याम प्रसाद की हत्या के साथ फिर खुलकर सामने आ गया है ।

एबीवीपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह केंद्र सरकार से पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी । बताया जाता है कि पीएफआई आतंकी संगठन आईएस के लिए भर्तियां करने जैसी गतिविधियों में भी लिप्त है । भाजपा ने श्याम प्रसाद की हत्या के विरोध में शनिवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद का आह्वान किया है ।

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *