Menu Close

अमरावतीके प्रस्तावित पशुवधगृहका हम संगठितरूपसे विरोध करेंगे !

माघ शुक्ल १ , कलियुग वर्ष ५११४

  ह.भ.प. सुधीर बोरोळे महाराजको ‘सनातन पंचांग’ भेट देते हुए हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता

ह.भ.प. सुधीर बोरोळे महाराजको ‘सनातन पंचांग’ भेट देते हुए हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता

अमरावती, १० फरवरी –  भागवताचार्य ह.भ.प. सुधीर बोरोळे महाराजने आश्वासन दिया है कि, यहां बनाए जानेवाले पशुवधगृहका हम संगठितरूपसे विरोध करेंगे ।

अमरावतीके वलगांव मार्गपर पशुवधगृहके निर्माणकार्य हेतु सरकारसे अनुमति प्राप्त करनेके लिए सरकारने महानगरपालिकाको आठ दिनमें ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु कहा है, इस आशयका समाचार स्थानीय समाचारपत्रोंमें प्रकाशित होनेके पश्चात भागवताचार्य ह.भ.प. सुधीर महाराजने स्वयं हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंको आमंत्रित कर चर्चा की तथा कहा कि, ‘‘वारकरी संप्रदायके संत एवं समितिके कार्यकर्ताओंको अगले कार्यक्रममें विषय प्रस्तुत करनेके लिए निमंत्रित करूंगा ।’’समितिके राष्ट्र एवं धर्मसे संबंधित विभिन्न उपक्रमों विषयमें सुनकर उन्होंने समितिके कार्यकी प्रशंसा की ।

इस समय महाराजको ‘सनातन पंचांग २०१३’ भेंट देकर उनका सम्मान किया गया । उन्हें समितिके उपक्रमोंकी जानकारी दी गई तथा ‘लव जिहाद’की समस्याके विषयमें अवगत किया गया । हिंदू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री. किरण दुसे, श्रीमती शर्मा, श्रीमती रावळे, श्री. नीलेश टवलारेने उनसे भेंट की  । यहांके छांगाणीनगरके मंदिरमें उनके भागवतपर प्रवचन चल रहे हैं ।

ह.भ.प. सुधीर बोरोळे महाराजने प्रवचनोंके समय किया धर्मप्रसार  !

१. ह.भ.प. सुधीर बोरोळे महाराजने उनके प्रवचनोंद्वारा पशुवधगृहके विरोधमें जागृति करनेवाला विषय प्रस्तुत किया ।

२. ‘वेलेंटाईन-डे’विरोधी अभियानके पत्रकोंका वितरण अपने प्रवचनके समय किया ।

३. प्रवचनके स्थानपर महाराजने पशुवधगृहके विरोधमें हस्ताक्षर अभियान क्रियान्वित किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *