Menu Close

लव जिहाद में फंसी हिन्दू लडकी को अगवा करने के आरोप में बजरंग दल का सदस्य गिरफ्तार

लव जिहाद का बढता संकट !

एक आेर लव जिहाद में हिन्दु युवतीयाें का जीवन तबाह हो रहा है वही इन्हे इस दलदल से बचानेवाले हिन्दू संगठनाआें के कार्यकर्तांआें पर अलग अलग आरोप लगाकर उन्हे बंदी बनाया जाता है । एेसे प्रश्न यह है कि अब कैसे हिन्दू बेटियों की जिंदगी लव जिहाद जैसे नर्क से बचार्इ जाएगी ? क्या पुलिस या सरकार यह रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी ?

मेंगलुरु : मुंबई पुलिस ने बजरंग दल के एक सदस्य को एक लॉ स्टूडेंट को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि लॉ स्टूडेंट ने मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ भागकर विवाह किया था । वह किसी हिंदुत्व समूह के नेता की बेटी हैं ।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ऑटो ड्राइवर का नाम सुनील पंपवेल है जो युवती और उनके परिवार को मुंबई से मेंगलुरु लेकर आया था । कुछ दिन बाद युवती के पति मोहम्मद इकबाल चौधरी ने उनके किडनैप होने की बात कही और मुंबर्इ उच्च न्यायालय में हेबियस कॉर्पस याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने मुंबई और मेंगलुरु पुलिस से उन्हें (अपनी पत्नी) न्यायालय में पेश करने के लिए कहा । साथ ही इकबाल ने यह भी साफ करने को कहा कि क्या वह उनके साथ रहना चाहती है या अपने माता-पिता के साथ ?

क्या है हेबियस कॉर्पस ?

बता दें कि हेबियस कॉर्पस वह याचिका होती है जो किसी शख्स के लापता होने के बाद में उसे न्यायालय में पेश किए जाने के लिए दायर की जाती है ।

दोनों कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर मिले थे और पिछले साल जुलाई में शादी की जबकि एक हिंदूवादी संगठन ने इसे लव जिहाद का मामला बताया । तब युवती ने पुलिस के समक्ष एक हलफनामा दायर कर साफ किया था कि वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ भागी है ।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *