-
२ धर्मांधों को बंदी बनाया गया
-
बांग्लादेश मायनॉरिटी वॉच की सहायता से हिन्दू परिवार को घर पुनः प्राप्त
भारत में हिन्दुओं की सुरक्षा करने में असमर्थ सरकार एवं हिन्दूत्वनिष्ठ संघटनाएं बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा कैसे करेंगे ? अतएवं अब सर्वत्र के हिन्दुओं ने संघटित होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना अनिवार्य हुआ है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
ढाका : हालही में बांग्लादेश के नारायणगंज जिले के सोनारगांव में एक हिन्दू परिवार को धर्मांधों ने उनके निवासी घर से बलपूर्वक बाहर निकाला एवं उनका घर अवैध मार्ग से अधिकार में लिया। पीडित हिन्दू परिवार ने वहां के हिन्दुओं की रक्षा का कार्य करनेवाले बांग्लादेश मायनॉरिटी वॉच से संपर्क किया। तत्पश्चात इस संघटन ने पुलिस की सहायता से इस हिन्दू परिवार को उनका घर पुनः प्राप्त करवाया। घर एवं उनकी भूमि को अवैध रूप से बलपूर्वक अधिकार में लेनेवाले २ धर्मांधों को पुलिस ने बंदी बनाया है।
अब्दुल वहाब, मोहम्मद जमाल, कमरूल इस्लाम, आयेशा बेगम आदि धर्मांधों ने इस हिन्दू परिवार के घर में बलपूर्वक प्रवेश किया। घर में साहित्य की तोडफोड की एवं उनका पूजाघर उद्धवस्त किया। परिवार प्रमुख श्री. लिटन साहा ने सोनारगांव पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया है। बांग्लादेश मायनॉरिटी वॉच की मानवाधिकार शाखा ने पीडित हिन्दू परिवार से भेंट कर उनकी परिस्थिति देखी। इस शाखा ने पुलिस की सहायता से हिन्दू परिवार को उनका घर पुनः प्राप्त करवाया। साथ ही सोनारगांव पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी के साथ चर्चा भी की।
अल्पसंख्यंक हिन्दुओं के घरं एवं भूमि अवैध रूप से बलपूर्वक अधिकार में लेनेवाले समाजकंटकों के विरोध में कार्रवाई करें। साथ ही उनकी सुरक्षा पूर्ति करने की मांग भी इस अवसर पर की गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात