नांदेड : यहां न्यायालय अधिवक्ता संघ के सभागार में हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में २१ अधिवक्ता उपस्थित थे। बैठक के पश्चात सभी अधिवक्तााओं ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में अपना योगदान देने की सिद्धता दर्शाई !
हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संघटक श्री. सुनील घनवट ने सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता के संघर्ष में भी भारत को स्वतंत्र्य दिलाने में अधिवक्ताओं का बडा ही योगदान रहा है। आज के दिन भारत में लव जिहाद, हिन्दुओं के मंदिरों में भक्तों एवं श्रद्धालुओंद्वारा अर्पित धन के संबंध में घोटाले, अंधश्रद्धा निर्मूलन के नाम पर कुछ नास्तिकतावादी संघटनोंद्वारा हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड की जाना, मंदिरों का सरकारीकरण जैसी अनेक समस्याएं हैं। इस स्थिति मे परिवर्तन लाने के लिए हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता है और उसके लिए अधिवक्ताओं का योगदान महत्त्वपूर्ण है !
इस अवसर पर उन्होंने हिन्दू विधिज्ञ परिषद के माध्यम से प्रविष्ट विविध याचिकाएं और उसमें प्राप्त सफलता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
इस बैठक में नांदेड अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री. मिलिंद ऐकताटे एवं उपाध्यक्ष श्री. जगजीवन तुकाराम भेदे उपस्थित थे। अधिवक्ता श्री. जगदीश हाके ने बैठक की प्रस्तावना की।
उपस्थित अधिवक्ता
सर्वश्री शंकरसिंह ठाकुर, जगजीवन भेदे, जी.वी. भाले, जगद दर्शने, राजेश नाईक, दीपक बिराजदार, रमेश धात्रक, के.आर. विडुळे, प्रकाश ठाणेकर, अक्षय वट्टमवार, प्रांजेश फटाले, वी.डी. पाटणुरकर, रंजीत नायर, बालाजी कवळे, चंद्रकांत पत्की एवं महेश देशपांडे
क्षणचित्र
१. अधिवक्ता श्री. जगदीश हाके, श्री. शंकरसिंह ठाकुर, श्री. रमेश धात्रक और उनके सहयोगियों ने अल्पावधि में ही प्रधानता लेकर बैठक का आयोजन किया !
२. बैठक के पश्चात कुछ अधिवक्ताओं ने स्वयंस्फूर्ति से कार्य में सम्मिलित होना और स्वयं का योगदान देने के संदर्भ में श्री. घनवट के साथ बातचीत की !
३. अधिवक्ता संघ सभागार के संचालकों ने सभागार की तत्काल उपलब्धता करवाई।
नांदेड (महाराष्ट्र) में व्यावसायिकों की बैठक में भी हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मार्गदर्शन
नांदेड : हाल ही में यहां हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से विविध क्षेत्रों में कार्यरत व्यावसायी, उद्यमी एवं बेपारियों की बैठक आयोजित की गई थी।
इस बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संघटक श्री. सुनील घनवट ने कहा, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति राष्ट्ररक्षा, धर्मजागृति, समाज की सहायता, हिन्दूसंघटन और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना इस पंचसूत्री के आधार से कार्य करती है ! ईश्वरीय अधिष्ठान के साथ कार्य करने से समिति के कार्य को अल्पावधि में ही बडी सफलता मिल रही है। आज नांदेड जैसे क्षेत्र में अहिन्दुओं की बढती जनसंख्या, लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू युवतियों का किया जानेवाला धर्मांतर, नांदेड की स्थानीय समस्याओं का विचार करते हुए उत्पन्न संवेदनशील स्थिति और दंगों के समय व्यापारियों को झेलनी पडनेवाली हानि जैसी अनेक समस्याओं पर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना यही एकमात्र विकल्प है !’’
उनके मार्गदर्शन के पश्चात अनेक धर्मप्रेमियों ने अपनी शंकाओं का निराकरण करवा कर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कार्य में अपना योगदान देने की इच्छा व्यक्त की !
क्षणचित्र : व्यावसायिकों ने हर १५ दिनों के पश्चात संघटित होकर एक बैठक ले कर धर्मकार्य का आरंभ करने की बात कही और दैनिक सनातन प्रभात के वर्गणीदार होने की भी सिद्धता दर्शाई !
उपस्थित व्यावसायिक : सर्वश्री कैलास शर्मा, संजय शर्मा, राजेशभाऊ शर्मा, गणेश मंत्री, लक्ष्मीनारायण शर्मा, कांतिलाल शर्मा, जयप्रकाश ओजर, उत्तम चक्रवार, गणेश मारकर एवं अधिवक्ता श्री. राजेश ओझा
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात