हिन्दू जनजागृति समिति का ‘मंदिर स्वछता अभियान’ !
चिंबळी (जिला पुणे) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चिंबळी गांव के धर्मशिक्षण वर्ग में आनेवाले धर्माभिमानियों ने दायित्व लेकर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ ५ जनवरी को गांव के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी एवं श्री हनुमान मंदिर की सामूहिक स्वच्छता की। इस वर्ग में मंदिर में उचित पद्धति से दर्शन कैसे करें एवं हिन्दू धर्मे में मंदिरों का अनन्यसाधारण महत्त्व इन विषयों पर मार्गदर्शन किया गया था।
इस अवसर पर धर्माभिमानी सर्वश्री केतन बतवल, अजय जाधव, ऋषि बनकर, आकाश अवघडे एवं बजरंग दल संयोजक श्री. संजय बहिरट के साथ कुल २६ धर्माभिमानी इस अभियान में सम्मिलित हुए थे।
धर्माभिमानी श्री. शुभम अवघडे ने पानी का टैंकर उपलब्ध कराया। आरंभ में उपस्थितों ने श्री हनुमान का सामूहिक नामजप किया। तदुपरांत स्वच्छता की गई। मंदिर में श्री हनुमान, श्री विठ्ठल एवं श्री गणपति की आरती से अभियान का समापन हुआ। तत्पश्चात धर्माभिमानियोंद्वारा घोषणाएं दी गर्इं।
ग्रामवासियों के अभिप्राय !
स्वच्छता के कारण मंदिर का वातावरण प्रसन्न !
१. मंदिर में आए एक ग्रामवासी ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामूहिक स्वच्छता से मंदिर स्वच्छ हो गया है। मंदिर का वातावरण अधिक प्रसन्न प्रतीत होता है। आपका अभियान अच्छा है !
२. मंदिर के बाहर बैठे ग्रामवासियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समिति का अभियान बहोत ही अच्छा है !
३. मंदिर में नैवेद्य अर्पण करने हेतु आयी श्रीमती अनिता पोळ ने अभियान की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि, सभी लोगों ने सामूहिक स्वच्छता करने से अच्छा प्रतीत हो रहा है। इसमें और अधिक युवकों को सम्मिलित होना चाहिए !
४. अभियान में सम्मिलित धर्माभिमानियों ने भी कहा कि मंदिर का वातावरण प्रसन्न प्रतीत हो रहा है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात