फिल्म पद्मावत रिलीज को उच्चतम न्यायालय की हरी झंडी झंडी मिलने के बाद भी राजपूत समाज का विरोध जारी है । राजस्थान के चित्तौडगढ में रविवार को राजपूत महिलाओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाने नहीं लगाने पर इच्छा मृत्यु की मांगी है । राजपूत महिलाओं ने सिनेमाघरों में कर्मचारियों को राखी बांधी और फिल्म फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का संकल्प भी लिया ।
चित्तौडगढ के जौहर स्थल से राजपूत महिलाओं ने स्वाभिमान रैली निकाली जो जौहर भवन तक पहुंची । इस रैली के दौरान राजपूत महिलाओं ने रानी पद्मावती के सम्मान में नारे लगाए और और संजय लीला भंसाली का विरोध किया । रैली में शामिल महिलाएं जौहर भवन से चंद्रलोक सिनेमा घर पहुंचीं । वहां पर इस फिल्म को नहीं दिखाने का संकल्प दिलाया ।
इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । इस ज्ञापन में महिलाओं ने फिल्म प्रतिबंध नहीं होने पर चित्तौडगढ दुर्ग के जौहर स्थल पर इच्छा मृत्यु की मांग रखी ।
इसी तरह प्रदेश के भीलवाडा जिले में भी सिनेमाघर संचालकों से फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का आश्वासन लिया गया । संचालकों ने लिखित में यह आश्वासन दिया की फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं की जाएगी ।
स्त्रोत : न्युज १८