मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वितीया, कलियुग वर्ष ५११६
धर्मांधोद्वारा चलचित्रमें हिन्दू नायक एवं धर्मांध नायिकाके प्रेमसम्बन्ध दर्शानेवाले अनेक चलचित्रोंका
हिन्सक विरोध करनेके अनेक उदाहरण हैं । इस सन्दर्भमें करीना कपूर स्तब्ध क्यों रहती हैं ?
ऐसे धर्माभिमानशून्य वक्तव्य देनेसे पूर्व करीना कपूर अगले प्रश्नोंके उत्तर दें –
- हिन्दू युवतियोंसे प्रेम करते समय धर्मान्ध जिहादी स्वयंका नाम छिपाकर हिन्दू नाम क्यों धारण करते हैं ?
- हिन्दू लडकियोंको इस्लाममें बलपूर्वक धर्मपरिवर्तित क्यों करते हैं ?
- निकाहके उपरान्त अत्यधिक छल क्यों करते हैं ?
- प्रेमके लिए स्वयं हिन्दुधर्मको क्यों नहीं स्वीकारते ?
अर्थात करीना कपूरके ‘खान’ हो जानेसे अब उनके पास भी इसके उत्तर नहीं होंगे !
हिन्दुओ, अब आपके घावपर नमक छिडकनेवाले ऐसे धर्माभिमानशून्य नायिकाओंके चलचित्रोंका बहिष्कार करें !
मुंबई : करीना कपूर प्यार के अहसास में विश्वास करती हैं। उनका मानना है कि ये जाति और धर्म की परवाह किए बिना दो लोगों के बीच होता है। इसलिए वो लव जिहाद जैसे शब्दों को नहीं मानती और कहती हैं कि उन्होंने कभी इस तरह की बातों के बारे में सोचा भी नहीं।
जब उनसे लव जिहाद के बारे में पूछा गया तो सैफ अली खान से शादी रचा चुकी करीना ने कहा, मुझे प्यार के अहसास में विश्वास है।
करीना ने आगे कहा, ‘सैफ के विचार बहुच ऊंचे हैं और वो लव जिहाद पर (एक खुले पत्र के जरिए) अपने विचार साझा भी कर चुके हैं। उन्होंने एक हिन्दू से शादी की, जो मैं हूं और हमारी सभ्य शादी हुई थी। ‘
प्यार के बारे में अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसे बयां नहीं किया जा सकता। इसमें जोश है, लस्ट है…बहुत सारी चीजें हैं। ये दो लोगों के बीच होता है। अब अगर कोई हिन्दू है और अगर उसे एक मुसलिम इंसान से प्यार हो जाता है तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। आप किसी से ये नहीं पूछ सकते कि क्या आप मुसलमान हैं या हिन्दू हैं, तभी प्यार करेंगे। प्यार एक अहसास है, एक भावना है। इसलिए मैं लव जिहाद में विश्वास नहीं करती। मैं प्यार में विश्वास करती हूं।’
दिलचस्प बात ये है कि सलमान खान के साथ करीना की अगली फिल्म की कहानी एक हिन्दू लड़की और एक मुसलिम लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित है। कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। इस बारे में करीना ने कहा, ‘मैं सलमान के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। हम परिवार की तरह हैं। शादी से पहले भी उन्होंने मेरे साथ काम किया था और अब शादी के बाद भी कर रहे हैं। तो मैं उत्साहित हूं।’
फिल्म में अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं फिल्म में चांदनी चौक की एक लड़की का किरदार निभा रही हूं। दिल्ली से मेरा बहुत बड़ा जुड़ाव रहा है क्योंकि मैंने यहां बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग की है तो मुझे इस शहर से प्यार है। ‘
स्त्रोत : जागरण