Menu Close

आतंकी हमलों की योजना बनानेवाला तौकीर गिरफ्तार ; क्या सच में आतंकवाद का कोर्इ धर्म नही होता ?

इंदौर : भारत का ‘लादेन’ के नाम से कुख्यात जिस अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर को देहली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, वह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य रहा है । वर्ष २००८ में जब इंदौर के पास चोरल क्षेत्र से सिमी आतंकी सफदर नागौरी और उसके ११ साथियों को गिरफ्तार किया गया था, तब यह खुलासा हुआ था कि तौकीर सिमी के स्लीपर सेल से भी प्रमुख रूप से जुडा हुआ था और आतंकी हमलों की योजना बनाता था ।

गौरतलब है कि चोरल के जंगलों में ही सफदर नागौरी और उसके साथी सिमी के आतंकियों को सीडी दिखाकर गला रेंतने की ट्रेनिंग देते थे । इस ट्रेनिंग में तौकीर भी साथ देता था । सफदर नागौरी की गिरफ्तारी के बाद तौकीर ने इंडियन मुजाहिदीन को खडा करने में संस्थापक सदस्य की भूमिका निभाई । सफदर नागौरी के साथी कमरूद्दीन नागौरी के नार्को टेस्ट में भी ये खुलासा हो चुका है कि तौकीर लगातार सिमी सरगनाओं के संपर्क में था ।

तौकीर को इसलिए भी ‘भारत का लादेन’ कहा जाता है क्योंकि उसने भारत में मुस्लिम अलगाववाद को बढावा देने का षडयंत्र रचा था । खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि तौकीर ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन हूजी के साथ गठजोड किया था और पूर्वात्तर राज्यों में मुस्लिम अलगाववाद को बढावा देने का षडयंत्र रच रहा था ।

अब तौकीर की गिरफ्तारी से सिमी, इंडियन मुजाहिदीन, पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और रोहिंग्या मुसलमानों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद में बडा खुलासा हो सकता है ।

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *