Menu Close

हिंदू राष्ट्रके निर्माणतक बाजीप्रभुके समान पावनखिंडकी लडाई लडनी होगी! – चारुदत्त आफळेजी

पौष कृष्णपाक्ष १४ , कलियुग वर्ष ५११४

ह.भ.प. चारुदत्त आफळेको सनातन-निर्मित ग्रंथ एवं सनातन पंचांग भेंट देते हुए समितिके कार्यकर्ता

ह.भ.प. चारुदत्त आफळेको सनातन-निर्मित ग्रंथ एवं सनातन पंचांग भेंट देते हुए समितिके कार्यकर्ता

अमरावती – हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता राष्ट्रीय जब कीर्तनकार ह.भ.प. चारुदत्त आफळेजीसे मिले, उस समय उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘हिंदू राष्ट्रकी स्थापनातक बाजीप्रभुके समान पावनखिंडकी लडाई लडनी होगी’ । वे विघ्नहर्ता गणेश मंदिरमें आयोजित व्याखानमालामें वक्ताके रूपमें अमरावती आए थे । उस समय उन्हें सनातनका नूतन ग्रंथ बालकों ‘धर्म एवं राष्ट्रप्रेमी बनें !’ एवं ‘सनातन पंचांग २०१३’ भेंट देकर उनका सम्मान किया गया ।

इस अवसरपर समितिके कार्यकर्ताओंने उन्हें समितिके अभियानोंके विषयमें जानकारी दी । ह.भ.प. चारुदत्त आफळेजीने कहा, ‘‘मैं आपके ग्रंथोंमें तथा दैनिकमें प्रकाशित राष्ट्र एवं धर्मपर होनेवाले आघातोंके विषयको अपने कीर्तनोंमें लोगोंके समक्ष निरंतर प्रस्तुत करता हूं । वर्तमानमें, ‘लव जिहाद’की बहुत बडी समस्या हमारे सामने है । इस विषयमें भी मैं जनजागृति करता हूं । सनातनके गोवा तथा पनवेल आश्रममें भी मैंने निवास किया है । वहांका कार्य मैंने निकटसे देखा है । मैं उसका आदर करता हूं ।’’ इस अवसरपर समितिके श्री. कपिल देव, श्रीमती अरुणा बिंड, श्री. नीलेश टवलारे, श्री. पराग बिंड, श्रीमती अंजली देव भी उपस्थित थे ।

स्त्रोत –   दैनिक  सनातन  प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *