Menu Close

आतंकी संघटन लश्कर-ए-तैयबा ने कश्मीरी लडकियों को दी इस्लामिक ड्रेस कोड बुर्का पहनने की धमकी

आतंकी संघटन लश्कर-ए-तैयबा ने कश्मीरी युवतियों को बुर्का न पहनने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है ! आतंकी संघटन ने कहा है कि, ‘आंखें छोडकर सब कुछ कवर होना चाहिए, यहां तक कि हाथ भी !’

बता दें कि, लश्कर-ए-तैयबा ने सोमवार को घाटी में हाथ से लिखे पर्चे बंटवाए। जिसमें इस्लामिक ड्रेस कोड न पहनने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। १९९० के दशक में घाटी में आतंकवाद के उभार के बाद से महिलाओं को ऐसी धमकियां लगातार झेलनी पड रहीं हैं। आतंकी संघटन बार-बार धमकाते रहते हैं कि परदे का पालन न करने पर उन्हें हिंसा का शिकार होना पडेगा !

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *