नागपुर में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
नागपुर : यहां झांसी की रानी चौक में संपन्न राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में सभी नागरिकों के लिए समान स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण एवं संतुलन के लिए त्वरित कानून बनाने तथा हिन्दुओं के ही उत्सव के अवसर पर यात्राओं के टिकट में की जानेवाली अन्यायकारी मूल्यवृद्धि धार्मिक पक्षपात करनेवाली होनेसे उसे निरस्त करें, ये मांगें की गई।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री.अतुल अर्वेन्ला, श्री. अभिजीत लके तथा हिन्दू विधिज्ञ परिषद की अधिवक्ती श्रीमती वैशाली परांजपे इन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए।
क्षणिका
पुलिसकर्मियों ने आंदोलन के पूर्व दिन आंदोलनकारियों से कहा कि वहां अन्य संघटन का आंदोलन होने से आप किसी अन्य दिन आंदोलन करें। इस पर समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें भी इसी दिन एवं इसी समय आंदोलन करना है। आप नियोजन करें। तत्पश्चात पुलिसने पर्यायी जगह उपलब्ध करा दी। आंदोलन सदा की तरह नहीं, अपितु उससे भी अधिक प्रभावी हुआ ! प्रसारमाध्यमों ने भी अच्छा प्रतिसाद दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात