Menu Close

मुंबई : तीन तलाक पर बोल रहे एआयएमआयएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर फेंका गया जूता

मुंबई : ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर मुंबई में एक शख्स ने जूते से हमला कर दिया । इस दौरान ओवैसी अपनी पार्टी की एक रैली में ट्रिपल तलाक पर बोल रहे थे । हालांकि, ये जूता ओवैसी को नहीं लगा । घटना के बाद आरोपी फरार हो गया !

न्यूज एजेंसी के अनुसार, ओवैसी मंगलवार रात लगभग १० बजे पार्टी की एक रैली में तीन तलाक के मुद्दे पर बोल रहे थे । तभी एक शख्स ने उन पर जूता फेंक दिया । जोन तीन के डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान कर ली है । उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । जानकारी के अनुसार, जैसे ही जूता ओवैसी की ओर उछला । उनकी सिक्युरिटी स्टाफ ने उसे रोक लिया । ओवैसी को जूता नहीं लगा ।

 

तीन तलाक पर ये बोले ओवैसी

रैली में तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए ओवैसी ने मोदी सरकार की आलोचना की । उन्होंने कहा कि इस मसले पर महिलाओं को न्‍याय दिलाने की बात कहना तो महज एक बहाना है । दरअसल, इनका असली निशाना शरियत है ! उन्‍होंने तीन तलाक से पीडि़त महिलाओं की गुजर-बसर के लिए हर महीने १५ हजार रुपए देने की मांग भी उठाई । ओवैसी ने कहा कि सरकार को बजट में यह तय करना चाहिए कि जिन महिलाओं को तीन तलाक दिया गया है, उनको हर महीने १५ हजार रुपये गुजारे के लिए मिलें !

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *