Menu Close

राष्ट्र के पुनरुत्थान एवं रक्षा के लिए अभ्यासक्रम में मराठों का जाज्वल्य इतिहास अंतर्भूत करें ! – पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की ओर भी यह मांग करेंगे

खंडाला (जिला सातारा) : श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान की ओर से आयोजित किए गए ‘प्रतापगढ से रायरेश्वर गडकोट अभियान’ के संदर्भ में मार्गदर्शन करते हुए पू. संभाजीराव भिडेगुरुजी ने कहा कि, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति सभांजी महाराज भारतमाता के प्राण हैं ! छत्रपति शिवराय ने धर्म के लिए जीना किस प्रकार से, तो छत्रपति संभाजी महाराज ने धर्म के लिए मरना किस प्रकार से, इसका मंत्र दिया ! उनके इतिहास से राष्ट्रभक्ति के पाठ मिलते हैं ! राष्ट्र के पुनरुत्थान एवं रक्षा हेतु अभ्यासक्रम में मराठों का यह जाज्वल्य इतिहास पूरे देश में पहली कक्षा से दसवी कक्षा तक अभ्यासक्रम में अंतर्भूत करें !’

इस समय पू. भिडेगुरुजी ने कहां कि, ‘यह मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के पास भी करेंगे !’ इस अवसर पर पूरे राज्य से आए सहस्त्रों धारकरी उपस्थित थे।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘वर्तमान के युवकों को इतिहास में से अनदेखे गए राष्ट्रभक्ति के पाठ मिलने चाहिए ! उसके द्वारा ही सक्षम पिढी सिद्ध होगी। ऐसी पिढी निर्माण करने हेतु ही गडकोट जैसे अभियानों का आयोजन किया जाता है ! इस अभियान के अतंर्गत किले रायरेश्वर में पुनः एक बार स्वराज्य के पुनरुत्थान की शपथ ली जाएगी। अतः महाराष्ट्र के धारकरी एवं शिवभक्त अधिक संख्या में इस अभियान में सहभागी हों !’

क्षणिका : खंडाला तहसिल के बावडा गांव के ग्रामस्थों ने किले रायगड पर सुवर्ण सिंहासन की प्रतिस्थापना हेतु एक लक्ष रुपएं का निधी देने की घोषणा की !

किले प्रतापगड से रायरेश्वर तक धारातीर्थ यात्रा अभियान !

प्रारंभ : किले प्रतापगड से शुक्रवार, २६ जनवरी २०१८, दोपहर १ बजे

समारोप : किले रायरेश्वर पर मंगळवार, ३० जनवरी २०१८

अधिक जानकारी हेतु संपर्क क्रमांक – ९८६०८५७८०९, ९८२२९१०४६०

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *