Menu Close

देश की अखंडता अबाधित रखने हेतु लोकसंख्या नियंत्रण अधिनियम पारित करें !

बेलगांव के राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में की गई मांग

बेलगांव : २१ जनवरी को यहां संपन्न हुए राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में ऐसी मांग की गई कि, ‘अनियंत्रित एवं बढती हुई लोकसंख्या के कारण देश में उपलब्ध साधन सुविधा, विकास दर एवं आर्थिक स्थिति पर गंभीर परिणाम हो रहे हैं। यदि आगामी कालावधी में यह लोकसंख्या नियंत्रित नहीं की गई, तो भविष्य में गंभीर समस्या निर्माण होकर भारत की अखंडता एवं एकात्मता पर अनिष्ट परिणाम हो सकते हैं ! इसे टालने हेतु सभी नागरिकों के लिए समान स्तर पर लोकसंख्या नियंत्रण एवं संतुलन रखने हेतु त्वरित अधिनियम पारित करें !’

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. ऋषिकेश गुर्जर, अभिनव हिन्दू राष्ट्र संघटन के श्री. व्यंकटेश शिंदे, चिन्नपट्टणम् के धर्मप्रेमी श्री. सर्वेश रामनाथकर एवं श्री. विजयानंद नेसरकर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

आंदोलन में योग वेदांत सेवा समिति के श्री. अमर चौधरी, अभिनव हिन्दू राष्ट्र के श्री. सचिन भोसले एवं श्री. संदीप भिडे, भाजपा के श्री. अनिल कुरणकर, बसरीकट्टी गांव के श्रीरामसेना के कार्यकर्ता श्री. गंगाराम पुजारी, श्री. नागेंद्र बिर्जे, श्री. जोतिबा कोंडुसकर, हिन्दूत्वनिष्ठ श्री. संगुन रामनाथकर, श्री. सदानंद मासेकर, श्री. सचिन भोसले, धर्मप्रेमी श्री. कृष्णा प्रधान, श्री. वृषभ चिखलकर, साथ ही सनातन प्रभात के वाचक, सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *