श्री संकल्प सिद्धि गणेश सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से माघी गणेश उत्सव
मुंबई : युवकों ने अपने सामने फ़िल्मी अभिनेता-अभिनेत्रियों का नही, अपित शूर-वीर क्रांतिकारकों का आदर्श रखना चाहिए ! उसके लिए महिलाएं जिजामाता की भांति धर्माचरणी होकर अपने बच्चों को संस्कारीत करें । महिलाएं स्वयं में क्षात्रतेज उत्पन्न कर अपने बच्चों को छत्रपति शिवाजी महाराज एवं लडकियों को रानी लक्ष्मीबाई जैसे संस्कार दें, जिससे की वे हिन्दू राष्ट्र को चलाने में सक्षम हों ! हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती नयना भगत ने ऐसा प्रतिपादित किया । सांताक्रूज, वाकोला के श्री संकल्प सिद्धि गणेश सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से माघी गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में यहां की महिलाओं के लिए आयोजित प्रवचन में वे बोल रही थीं ।
कार्यक्रमस्थल पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से क्रांतिकारकों की शौर्यगाथा को दर्शानेवाली फ्लेक्स प्रदर्शनी एवं सनातन निर्मित ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों का वितरण कक्ष लगाया गया था । स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज संप्रदाय की महिलाओंसहित परिसर की कुल १२५ महिलाओं ने इस प्रवचन का लाभ उठाया ।
क्षणचित्र
१. कुछ महिलाएं सनातन प्रभात में दी गई जानकारी पढकर सनातन प्रभात की वर्गणीदार बनीं !
२. प्रवचन में उपस्थित जिज्ञासु महिलाओं ने अन्य ४ स्थानों पर ऐसे ही प्रवचन लेने की मांग की !
३. श्रीमती गीता महिंद्रकर एवं श्रीमती गोसावी ने महिलाओं के लिए धर्मशिक्षावर्ग की मांग कर वर्ग का दिवस एवं समय सुनिश्चित किया !
४. उपस्थित महिलाओं ने सनातन के ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों के वितरण केंद्र का बडी मात्रा में लाभ उठाया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात