वर्धा : यहां १९ जनवरी को राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया। इस अवसर पर अप्पर जिलाधिकारी श्री. संजय दैने को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन में सर्वधर्मीय जनता से राजस्व के रूप में प्राप्त निधि अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के लिए उपयोग में लाने पर प्रतिबंध लगाने, कश्मीरी हिन्दुओं का सम्मानपूर्वक पुनर्वसन करने, हिन्दुओं के त्योहार के अवसर पर की जानेवाली रेल एवं बस की टिकटों की मूल्यवृद्धि त्वरित रोकने एवं जनसंख्या नियंत्रण एवं संतुलन रखने के लिए कानून पारित करने की मांग भी की गई।
आंदोलन में राम मंदिर देवस्थान की ओर से श्री. संजीव हरदास भी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात