इस्लाम धर्म अपनाने वाली १८ वर्ष की एक ब्रिटिश सिख लडकी ने इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया जाने के प्रयास में पासपोर्ट आवेदन की तस्वीर पर स्कूल शिक्षक के हस्ताक्षर लेने के लिए चकमा देने का प्रयास किया था । एक न्यायालय को यह जानकारी दी गयी ।
र्बिमंघम क्राउन न्यायालय को इस सप्ताह बताया गया कि संदीप सामरा ने दावा किया कि वह नर्स के रूप में काम करके आतंकी संगठन की मदद करना चाहती थी । उसे पिछले वर्ष नया पासपोर्ट प्राप्त करने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया ।
उसने पिछले वर्ष १ जून से ३१ जुलाई के बीच युद्ध प्रभावित सीरिया जाने का प्रयास करके आतंकी कृत्यों की तैयारी करने की बात कबूल की थी । संदीप न्यायालय में अब इस मामले में सुनवाई का सामना कर रही है कि उसकी खुद आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की मंशा थी या नहीं ।
स्त्रोत : जनसत्ता