हिन्दु महिलाआें, इस घटना से अब आप ही तय करों कि, धर्मांधों के किसी भी बात पर विश्वास रखना है या नहीं ! यदि आप विश्वास रखते हो, तो इसका परिणाम होता है लव-जिहाद या रेप-जिहाद ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
हरदोई : यहां, पुलिस ने गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है । परंतु, ये लोग जिस आरोप में जेल भेजे गए हैं वह कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे । बता दें कि एसपी ऑफिस के पास १७ जनवरी को उस समय हडकंप मच गया था, जब हाथ में ९ महीने के बच्चे को लेकर एक महिला चींखती-चिल्लाती रोड पर भागने लगी । तभी वहां से गुजर रही एक समाज सेविका ने महिला को रोककर मामला जानना चाहा तो वो महिला जोर-जोर से रोने लगी । फिर जब शांत होकर महिला ने पूरी आपबीती सुनार्इ तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए ।
रॉन्ग फोन कॉल से नर्क बना दिया जीवन . . .
महिला से मिली जानकारी के अनुसार, जब वो लखनऊ में रहती थी तो २ जनवरी २०१५ को उसे एक रॉन्ग कॉल आया था । सआदत अली नाम केएक व्यक्ति ने उसे फोन पर नौकरी की आॅफर दी थी । महिला ने बताया, मैं सआदत को नहीं जानती थी, परंतु पैसों की तंगी के कारण नौकरी की आॅफर सुनकर मैंने उस में थोडी रुची दिखार्इ थी । हालांकी मैं अपने पति आैर बच्चों के साथ काफी खुश थी, परंतु पैसे किसे नहीं चाहिए होते हैं ? मुझे लगा कि, इस नौकरी से मेरे परिवार की आर्थिक स्थिती आैर सुधर जाएगी आैर हम अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे ।
पिडित ने बताया कि, १२ फरवरी २०१५ को सआदत का दोबारा फोन आया तो मैने उसे अपने घर बुलाया । उस समय मैं घर पर अकेली थी । पति आैर बच्चे बाहर गए थे । सआदत ने कहा कि, ज्वाइनिंग के लिए तुम्हे मेरे साथ चलना पडेगा । इसके बाद वो अपनी कार से मुझे लखनऊ के आशियाना स्थित फ्लैट पर ले गया । वहां ले जाकर उसने मुझे बंधक बना लिया । सआदत कर्इ दिनों तक मेरा बलात्कार करता रहा । इसके बाद मै गर्भवती हो गर्इ आैर एक बेटी को जन्म दिया । परंतु इसके बाद भी उसने मुझे घर लौडने नहीं दिया । ढार्इ साल अपनी हवस मिटाने के बाद जब सआदत का मन भर गया तो उसने मुझे जिस्मफरोसी के धंधे में उतारने का काफी पप्रयास किया । जब मैने देह व्यापार करने से मना किया तो उसने मुझे काफी मारा-पीटा आैर चाकू से मेरे हाथ पर निशान भी लगाए । इस दौरान उसने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी ।
इसके बाद वो मुझे हरदोर्इ लेकर चला आया आैर एक सेक्स रैकेट संचालिका को बेंच दिया । संचालिका रोज मुझे प्रताडित करती थी आैर धंधा करने के लिए परेशान करती थी । एक दिन मैंने देखा कि संचालिका आैर उसके साथी इधर-उधर गए थे । तब मैं अपनी ९ महीने की बेटी को लेकर वहां से भाग निकली । इसके बाद राहगीरों ने मुझे एसपी कार्यालय पहुंचाया ।
बता दें कि, महिला लखनऊ की रहने वाली है । १२ वर्ष पहले उसका विवाह सुनील राजपूत से हुआ था । इस देह व्यवसाय के दलदल में फंसने से पहले उसके तीन बच्चे थे । इसके बाद उसे एक बेटी भी पैदा हुई । वहीं, पुलिस के पास पहुंची महिला का मेडिकल कराने के बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई । अब पुलिस महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द करने के प्रयास में जुट गई है ।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर