Menu Close

नौकरी का लालच देकर सआदत अली ढार्इ साल करता रहा बलात्कार, हवस मिटने के बाद उतार दिया देह व्यापार के धंधे में

हिन्दु महिलाआें, इस घटना से अब आप ही तय करों कि, धर्मांधों के किसी भी बात पर विश्वास रखना है या नहीं ! यदि आप विश्वास रखते हो, तो इसका परिणाम होता है लव-जिहाद या रेप-जिहाद ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

हरदोई : यहां, पुलिस ने गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है । परंतु, ये लोग जिस आरोप में जेल भेजे गए हैं वह कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे । बता दें कि एसपी ऑफिस के पास १७ जनवरी को उस समय हडकंप मच गया था, जब हाथ में ९ महीने के बच्चे को लेकर एक महिला चींखती-चिल्लाती रोड पर भागने लगी । तभी वहां से गुजर रही एक समाज सेविका ने महिला को रोककर मामला जानना चाहा तो वो महिला जोर-जोर से रोने लगी । फिर जब शांत होकर महिला ने पूरी आपबीती सुनार्इ तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए ।

रॉन्ग फोन कॉल से नर्क बना दिया जीवन . . .

महिला से मिली जानकारी के अनुसार, जब वो लखनऊ में रहती थी तो २ जनवरी २०१५ को उसे एक रॉन्ग कॉल आया था । सआदत अली नाम केएक व्यक्ति ने उसे फोन पर नौकरी की आॅफर दी थी । महिला ने बताया, मैं सआदत को नहीं जानती थी, परंतु पैसों की तंगी के कारण नौकरी की आॅफर सुनकर मैंने उस में थोडी रुची दिखार्इ थी । हालांकी मैं अपने पति आैर बच्चों के साथ काफी खुश थी, परंतु पैसे किसे नहीं चाहिए होते हैं ? मुझे लगा कि, इस नौकरी से मेरे परिवार की आर्थिक स्थिती आैर सुधर जाएगी आैर हम अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे ।

पिडित ने बताया कि, १२ फरवरी २०१५ को सआदत का दोबारा फोन आया तो मैने उसे अपने घर बुलाया । उस समय मैं घर पर अकेली थी । पति आैर बच्चे बाहर गए थे । सआदत ने कहा कि, ज्वाइनिंग के लिए तुम्हे मेरे साथ चलना पडेगा । इसके बाद वो अपनी कार से मुझे लखनऊ के आशियाना स्थित फ्लैट पर ले गया । वहां ले जाकर उसने मुझे बंधक बना लिया । सआदत कर्इ दिनों तक मेरा बलात्कार करता रहा । इसके बाद मै गर्भवती हो गर्इ आैर एक बेटी को जन्म दिया । परंतु इसके बाद भी उसने मुझे घर लौडने नहीं दिया । ढार्इ साल अपनी हवस मिटाने के बाद जब सआदत का मन भर गया तो उसने मुझे जिस्मफरोसी के धंधे में उतारने का काफी पप्रयास किया । जब मैने देह व्यापार करने से मना किया तो उसने मुझे काफी मारा-पीटा आैर चाकू से मेरे हाथ पर निशान भी लगाए । इस दौरान उसने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी ।

इसके बाद वो मुझे हरदोर्इ लेकर चला आया आैर एक सेक्स रैकेट संचालिका को बेंच दिया । संचालिका रोज मुझे प्रताडित करती थी आैर धंधा करने के लिए परेशान करती थी । एक दिन मैंने देखा कि संचालिका आैर उसके साथी इधर-उधर गए थे । तब मैं अपनी ९ महीने की बेटी को लेकर वहां से भाग निकली । इसके बाद राहगीरों ने मुझे एसपी कार्यालय पहुंचाया ।

बता दें कि, महिला लखनऊ की रहने वाली है । १२ वर्ष पहले उसका विवाह सुनील राजपूत से हुआ था । इस देह व्यवसाय के दलदल में फंसने से पहले उसके तीन बच्चे थे । इसके बाद उसे एक बेटी भी पैदा हुई । वहीं, पुलिस के पास पहुंची महिला का मेडिकल कराने के बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई । अब पुलिस महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द करने के प्रयास में जुट गई है ।

 

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *