यवतमाळ : यहां २१ जनवरी को दत्त चौक में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन का आयोजन किया गया था। उस समय बजरंग दल के श्री. प्रदीप खराटे, व्यापारी संघटन के श्री. राजाभाऊ निवल तथा पतंजली योगपीठ के श्री. संजय सांबारे, सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति के २० से भी अधिक हिन्दूत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
आंदोलन में मांगी गई मांगे इस प्रकार हैं ….
१. काश्मिरी हिन्दुओं का पुनर्वसन कर इस क्षेत्र में धारा ३७० निरस्त करें !
२. पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति में भ्रष्टाचार करनेवालों पर त्वरित कार्रवाई करें। बिहार राज्य में अल्पसंख्यंकों के लिए दी गई विशेष शैक्षणिक सुविधाएं निरस्त करें। साथ ही लोकसंख्या नियत्रंण तथा संतुलन बनाएं रखने हेतु अधिनियम पारित करें।
क्षणिकाएं
१. साधारण वेश परिधान करनेवाले गोपनीय अधिकारी ने आंदोलन का चित्रीकरण किया। (यह बात ध्यान में रखें कि, वैध मार्ग से आंदोलन करनेवाले हिन्दूष्ठनिष्ठों पर ध्यान रखनेवाले पुलिस कानून तोडनेवालों के सामने झुकते हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. आंदोलन के ज्ञापन पर ३७५ जिज्ञासुओं ने हस्ताक्षरं किए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात