फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद अब भी जारी है । २५ जनवरी को फिल्म रिलीज हो गई परंतु इसके बाद भी लोग इसका कडा विरोध कर रहे हैं ! वहीं इस विवाद में अब केंद्रीय मंत्री गिरीरिज सिंह ने भंसाली को चुनाैती दी है कि, हिम्मत है तो मोहम्मद साहब पर फिल्म बनाकर उनका चरित्र दिखाएं । गिरीराज सिंह ने एएनआय से बातचीत के दौरान कहा “जब राजस्थान में पद्मावत की शूटिंग हो रही थी तब भंसाली ने क्यों इसे बंद नहीं किया ? गांधी जी पर फिल्म बने और उनको कथक और भांगडा में दिखाएं तो मैं माफ नहीं करूंगा ! क्या हिम्मत है किसी की कि वह मोहम्मद साहब पर फिल्म बनाके उनका चरित्र दिखाए ?”
चार भाजपा शासित राज्य राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का मामला सामने आया था । करणी सेना और अन्य राजपूत तथा हिन्दू संघटन इस फिल्म का काफी समय से विरोध कर रहे हैं । करणी सेना की मांग थी कि फिल्म को पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया जाए । करणी सेना का आरोप है कि ‘पद्मावत’ के निर्माता संजय लीला भंसाली ने तथ्यों के साथ छेडछाड की है ! वहीं भंसाली फिल्म की रिलीज से पहले ही यह स्पष्ट कर चुके थे कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए इतिहास से कोई छेडछाड नहीं की ।
स्त्रोत: जनसत्ता