श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से गडकोट मुहिम का शुभारंभ !
सांगली : यहां से २६ जनवरी को श्री शिवप्रतिष्ठान के धारकरियों का धारातीर्थ यात्रा पर अर्थात गढकोट उपक्रम के लिए प्रस्थान हुआ ! धारकरियों को इस उपक्रम के लिए सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृती समिति की ओर से शुभकामना दी गर्इं। सनातन संस्था के श्री. चंद्रशेखर पट्टणशेट्टी ने धारकरियों के वाहन की नारियल चढ़ा कर पूजा की। इस अवसर पर पू. संभाजीराव भिडे (गुरुजी) की वंदनीय उपस्थिति रही ! उनके शुभहाथों भी वाहन की पूजा की गई।
इस अवसर पर सर्वश्री गजानन पाटिल, कैलास पाटिल, कुमार घोरपडे, महेश गवळी एवं कु. हर्षद ढमाले आदि उपस्थित थे। साथ ही धारकरी भी बडी संख्या में उपस्थित थे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात