हिन्दुआें के कडे विरोध के बाद भी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज तो हुई परंतु अब इस फिल्म को मलेशिया ने अपने देश में रिलीज के लिए हरी झंडी नहीं दी है । ऐसा वहां की नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने किया है !
भारत के बाद अब ‘पद्मावत’ के विरोध की आग मुस्लिम बहुल देश मलेशिया जा पहुंची है । मलेशिया नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने ‘पद्मावत’ को अपने देश में रिलीज की अनुमति नहीं दी है । दरअसल, ऐसा इस्लाम और उससे जुड़ी संवेदनशीलता को देखते हुए किया गया है ।
बोर्ड के चेयरमैन का आरोप
मलेशिया नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद जाम्बेरी अब्दुल अजीज ने कहा है कि, ‘मलेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है, ऐसे में फिल्म की कहानी अपने आप में चिंता का विषय है । साथ ही उन्होंने कहा कि, फिल्म की कहानी इस्लाम से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को छूती है जो मलेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश के लिए चिंता का विषय है !’
भारत में हुआ काफी विरोध
भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का भारत में पुरजोर विरोध किया गया । अभी भी कई राज्यों में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है !
स्त्रोत : फर्स्ट पोस्ट