Menu Close

अमेरिकाके आस्थापन ‘गणेश मॉल डॉट कॉम’ द्वारा भगवान श्री गणेशजीकी विडम्बना

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वितीया, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दुओ, हिन्दु धर्मका अवमान करनेवाले आस्थापनोंके विरुद्ध वैधानिक मार्गसे विरोध प्रविष्ट करें !

मुंबई – अमेरिकाके ऑनलाईन विक्रय करनेवाले ‘गणेश मॉल डॉट कॉम’ आस्थापनद्वारा विक्रय हेतु रखी मूर्तिद्वारा भगवान श्री गणेशजीकी विडम्बना हुई है । यह बात ध्यानमें आनेपर कुछ धर्माभिमानियोंने अमेरिकाके हिन्दू जनजागृति समितिसे सम्पर्क कर इस घटनाकी जानकारी दी ।

हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने ‘गणेश मॉल डॉट कॉम’ आस्थापनके व्यवस्थापनको इ-मेल भेजकर विरोध व्यक्त किया । उनका कृत्य भगवान श्री गणेशजीकी विडम्बना करनेवाला है एवं उसके कारण हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । आपको यदि भगवान श्री गणेशजीकी मूर्तिकी रचना ही करनी थी, तो हिन्दू धर्मशास्त्रमें दिए भगवान श्री गणेशजीके वर्णनके अनुसार उसकी रचना करना आवश्यक था । अतः भगवान श्रीगणेशजीकी ऐसी विडम्बनात्मक मूर्तियोंका विक्रय न करनेकी विनती की गई है । आस्थापनद्वारा इस पत्रका कोई प्रतिसाद नहीं दिया गया है । इसलिए धर्माभिमानी हिन्दू आगे दिए इ-मेलके पतेपर अथवा  ०११-१-८५५-२८३-११९० दूरभाष क्रमांकपर अपना विरोध प्रविष्ट कर रहे हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *