Menu Close

हिंदू आतंकवादी होते, तो राजनेताओंका जीवनयापन कठिन हो जाता ! – ह.भ.प. योगेश महाराज साळेगावकर

माघ शुक्ल २ , कलियुग वर्ष ५११४


सेलू (जनपद परभणी) – यहांके श्री केशवराज बाबासाहेब महाराज मंदिरमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा हिंदुओंके लिए राष्ट्र एवं धर्मके विषयमें मार्गदर्शन आयोजित किया गया था । इस अवसरपर बोलते हुए यहांके ह.भ.प. योगेश महाराज साळेगावकरने प्रतिपादित किया कि हिंदू आतंकवादी होते, तो शासकोंका जीवनयापन कठिन हो जाता । इतिहासका अभ्यास करनेपर हमारे ध्यानमें आएगा कि हिंदुओंने ही आतंकवाद समाप्त किया है । इस अवसरपर ५०० से अधिक हिंदू युवक उपस्थित थे ।

इस अवसरपर ह.भ.प. योगेश महाराज साळेगावकरने आगे कहा कि ‘लव जिहाद’ महाराष्ट्रके प्रत्येक जनपदमें पहुंच गया है । इससे अपनी लडकियोंको बचाना चाहिए । ‘वेंलंटाईन डे’ पश्चिमी सभ्यताकी विकृति है । आइए हम सब मिलकर ‘वेंलंटाईन डे’को निर्वासित करनेका  निश्चय करें । वर्तमानमें हिंदू लडकियां ‘स्कार्फ (मुखमंडलपर रूमाल बांधना) बांधती हैं । इसका दुरुपयोग ही होता दिखाई देता है । धीरे-धीरे इस ‘स्कार्फ’का रूपांतर बुरखेमें होनेमें विलंब नहीं लगेगा । इसलिए ‘स्कार्फ’पर प्रतिबंध लगना चाहिए । इस अवसरपर समितिके श्री. मनोज खाड्येने कहा कि उत्सवप्रेमी हिंदुओंको अब धर्मभक्त बनना चाहिए । हिंदुओंको अब केवल उत्सवमें संगठित होनेके स्थानपर धर्म एवं राष्ट्रपर होनेवाले आक्रमणोंका विरोध करने हेतु संगठित होना चाहिए । ओवैसी निजामका वंशज हिंदूद्वेषी वक्तव्य करता है । हमें भी दिखा देना चाहिए कि हम भी छत्रपति शिवाजी महाराजजीके सुपुत्र हैं । प्रतिदिन हमें धर्मकार्यमें सम्मिलित होना चाहिए । धर्मकार्यके लिए समय देना चाहिए तथा धर्मरक्षाके लिए कृतिशील होना चाहिए ।

इस अवसरपर श्री. खाड्येने युवकोंको समितिद्वारा चलाए जानेवाले स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्गमें सम्मिलित होनेका आवाहन किया कार्यक्रमका समापन ‘वन्दे मातरम्’ गीतसे हुआ ।

 

स्त्रोत –  दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *