मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बलात्कार पीडिता की मां द्वारा आरोपी को सरेआम पीटने का वीडियो सामने आया है । वीडियो में महिला एक व्यक्ति की जमकर पीटाई कर रही है । ३४ सेकेंड के इस वीडियो में पीडिता की मां ने आरोपी पर थप्पड और घूसों की बरसात कर दी । वीडियो में पुलिस भी नजर आ रही है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । यह घटना उस समय की है जब आरोपी पुलिस की कस्टडी में था । महिला ने आरोपी को सामने देखकर अपना आपा खो दिया और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही उस पर हमला बोला दिया ।
बता दें कि, इंदौर में कुछ दिन पहले ही एक नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया था । मामला पेक्स हॉस्पिटल के पीछे बस्ती का है, जहां रहने वाली १६ वर्ष की नाबालिग के साथ रामनगर एक्सटेंशन में रहने वाले झाड-फूंक करने वाले ५५ साल का आरोपित माईनुद्दीन शेख बाबा ने दुष्कर्म किया । दुष्कर्म का पता तब चला जब बच्ची गर्भवती हो गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था । इसके बाद जज ने आरोपी बाबा को दोषी ठहराते हुए १० वर्ष की सजा और ५ हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया था । जांच के दौरान पता चला था कि, माईनुद्दीन शेख बाबा ने २८ अक्टूबर २०१६ को नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था ।
स्त्रोत : जनसत्ता