Menu Close

जब बेटी के बलात्कारी माईनुद्दीन शेख से हुआ मां का सामना, पुलिस के सामने ऐसे निकाला गुस्सा

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बलात्कार पीडिता की मां द्वारा आरोपी को सरेआम पीटने का वीडियो सामने आया है । वीडियो में महिला एक व्यक्ति की जमकर पीटाई कर रही है । ३४ सेकेंड के इस वीडियो में पीडिता की मां ने आरोपी पर थप्पड और घूसों की बरसात कर दी । वीडियो में पुलिस भी नजर आ रही है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । यह घटना उस समय की है जब आरोपी पुलिस की कस्टडी में था । महिला ने आरोपी को सामने देखकर अपना आपा खो दिया और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही उस पर हमला बोला दिया ।

बता दें कि, इंदौर में कुछ दिन पहले ही एक नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया था । मामला पेक्स हॉस्पिटल के पीछे बस्ती का है, जहां रहने वाली १६ वर्ष की नाबालिग के साथ रामनगर एक्सटेंशन में रहने वाले झाड-फूंक करने वाले ५५ साल का आरोपित माईनुद्दीन शेख बाबा ने दुष्कर्म किया । दुष्कर्म का पता तब चला जब बच्ची गर्भवती हो गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था । इसके बाद जज ने आरोपी बाबा को दोषी ठहराते हुए १० वर्ष की सजा और ५ हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया था । जांच के दौरान पता चला था कि, माईनुद्दीन शेख बाबा ने २८ अक्टूबर २०१६ को नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *