Menu Close

बार्इक के सामान्य विवाद को लेकर जिहादियों ने की दलित हिन्दू युवक अमित की पीट-पीटकर हत्या

सेक्युलरवादियों की जुबान पर ताला है, क्योंकि हत्या ५ शांतिप्रिय समुदाय के युवको द्वारा की गई है !

शहर के खंदारी गढी क्षेत्र में सोमवार रात दलित युवक अमित कुमार गौतम (२७) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । उसका शव मंगलवार सुबह उसके घर से लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित एक धर्मस्थल के पास पडा मिला ।

परिजनों द्वारा मुस्लिम समुदाय के युवकों पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई । पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है । देर शाम पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया ।

परिजनों ने बताया कि, सोमवार रात लगभग ८ बजे अमित किसी जरूरी काम से जाने की बात कहकर निकला था, परंतु घर नहीं लौटा । मृतक अमित के पिता राजकुमार की शिकायत पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने आलम, सद्दाम, खालिद, सुकेल और आशू के विरुद्ध अमित की हत्या और उसकी मोटरसाइकिल लूटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया ।

इसके कुछ देर बाद ही आरोपी आलम और सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया । आलम थाना हाथरस गेट पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है । राजकुमार के मुताबिक आरोपी उनके बेटे अमित से रंजिश मानते थे और उसे सबक सिखाना चाहते थे । आरोपियों ने २७ जनवरी की शाम को भी अमित की बाइक रोककर उस पर हमले का प्रयास किया था, परंतु राजकुमार और दूसरे लोगों के मौके पर पहुंचने के कारण आरोपियों के मंसूबे पूरे नहीं हो सके थे ।

इधर पोस्टमार्टम हाउस पर अमित के परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया । उनको सांत्वना बंधाने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं का तांता लगा रहा । भाजपा के अलावा हिंदू युवा वाहिनी आदि संगठनों के कार्यकर्ता भी देर तक वहां मौजूद रहे । कासगंज में हिंसा से चौकन्ने अधिकारियों के निर्देश पर एहतियातन कई थानों का फोर्स क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है ।

अमित की हत्या मोटरसाइकिल के विवाद में हुई । अमित ने अपनी मोटरसाइकिल आलम के पास गिरवी रख दी थी । परंतु अमित आलम को बाइक देने में आनाकानी कर रहा था । इसे लेकर दोनों के बीच सोमवार रात को झगडा हुआ और मारपीट भी हुई । इसी मारपीट में अमित की मृत्यु हो गई । आलम और उसके साथी सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है । दोनों के कब्जे से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है । – घुले सुशील, एसपी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *