सर्वोच्च न्यायालयद्वारा तीन तलाक को गैरकानूनी करार देने के बाद भी देश में इस तरह के मामले रुक नहीं रहे हैं ! एनसीआर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है । ट्रक ड्राइवर कासिम ने अपनी पत्नी सम्मान (३०) को २९ जनवरी को फोन पर तीन तलाक देकर संबंध तोड लिया । उसने अपनी विवाहित साली से विवाह भी कर लीया है । महिला के पिता हसन ने दादरी थाने में इसकी शिकायत दी है । उन्होंने कलेक्टर और नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है । ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, कासिम और सम्मान का वर्ष २००७ में विवाह हुआ था । दोनों हिंडन विहार में रहते थे । सम्मान के वकील ने कानूनी विकल्पों पर विचार करने की बात कही है ।
मालूम हो कि पिछले वर्ष अगस्त में शीर्ष न्यायालय ने तीन तलाक देने को असंवैधानिक करार दिया था । नरेंद्र मोदी सरकार ने इसको लेकर संसद में विधेयक भी लाया है । लोकसभा से पास होकर फिलहाल यह राज्यसभा में लंबित है ।
सम्मान के रिश्तेदारों ने बताया कि शुरुआत में वह कासिम के साथ खुर्जा (उत्तर प्रदेश) में रहती थी । कुछ समय पहले ही दोनों हिंडन विहार में शिफ्ट हुए थे । इस दौरान कासिम और सम्मान की बहन रुकैया के बीच प्रेम संबंध परवान चढ गया था । रुकैया की मार्च, २०१७ में वसीम से शादी हो चुकी थी । वसीम ने बताया कि कासिम पिछले साल २१ अक्टूबर को उससे मिलने दादरी आया था । वसीम और रुकैया दादरी में ही रहते हैं । उसने कहा, ‘हमलोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुलावटी गए थे । मेरी पत्नी और छोटी बहन घर पर ही थे । उसी समय कासिम रुकैया के साथ घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए थे । मैं कासिम को जानता भी नहीं था । मैं उससे अपनी शादी में ही मिला था !’ सम्मान ने बताया कि कासिम और रुकैया की शादी के बारे में एक रिश्तेदार ने उन्हें जानकारी दी थी । सम्मान ने बताया कि सोमवार (२९ जनवरी) को उन्होंने कासिम से बात कर स्थिति साफ करने को कहा था, लेकिन उसने मुझे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया । कासिम के बड़े भाई फहीमुद्दीन ने इस वाकये की पुष्टि की है । वहीं, वसीम का कहना है कि रुकैया ने उन्हें अभी तक तलाक नहीं दिया है । दादरी के सर्किल ऑफिसर निशंक शर्मा ने मामले की छानबीन करने की बात कही है ।
सूत्र बताते हैं कि घर से भागने के बाद कासिम और रुकैया ने गाजियाबाद के सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में विवाह कर लीया था ।
स्त्रोत : जनसत्ता