Menu Close

जळगाव : हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विविध उपक्रम !

कुर्‍हे गांव की प्रदर्शनी में सम्मिलित हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्रीराम ग्रुप के सदस्य

जळगाव (महाराष्ट्र) : ६९वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के चोपडा, भुसावळ और कुर्‍हे में विविध उपक्रम चलाए गए । इसमें शिववंदना समूह एवं स्वराज्य निर्माण सेना ने सहभाग लिया । इस अवसर पर क्रांतिकारकों की जानकारी देनेवाली प्रदर्शनी लगाई गई थी । चोपडा के छत्रपति शिवाजी चौक पर और भुसावळ में ‘संपूर्ण वन्दे मातरम्’ गीत गाया गया !

भुसावळ में वहां के विधायक श्री. संजय सावकारे, उपनगराध्यक्ष श्री. युवराज लोणारी, शिवसेना पार्षद श्री. मुकेश गुंजाळ ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया । संयोजक शिववंदना समूह के साथ शिवसेना के विभागप्रमुख श्री. उमाकांत शर्मा ने भी इस उपक्रम को सफल बनाने में प्रयास किए ।

चोपडा के छत्रपति शिवाजी चौक पर सुबह ८ बजे नगराध्यक्षा श्रीमती मनीषाताई चौधरी के हाथों भारतमाता की प्रतिमा का पूजन एवं पुष्पमाला समर्पित की गई । इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस के ९, शिवसेना के ८, कांग्रेस के ३ पार्षदोंसहित श्री. वसंत पवार, श्री. बाबा देशमुख, भाजपा शहराध्यक्ष श्री. नरेंद्र पाटिल, श्री. नरेश महाजन, स्वराज्य निर्माण सेना के श्री. सुनील सोनगिरे, श्री. किशोर दुसाने, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अनिल पाटिल सहित बडी संख्या में नागरिक भी उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *