Menu Close

हडपसर (पुणे)के ऐमेनोरा मॉलमें श्री लक्ष्मीदेवीके छायाचित्रवाला विडम्बनात्मक खम्भा निकाला गया

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दुओ, इस सफलताके विषयमें ईश्‍वरके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

  • श्री लक्ष्मीदेवीकी विडम्बना रोकने हेतु तत्परतासे प्रयास करनेवाले श्री. जयवन्त सालुंखेका अभिनन्दन !
  • ऐसे सतर्क धर्माभिमानी सर्वत्र हों !

dharmabhiimaniहडपसर (जनपद पुणे, महाराष्ट्र) –हिन्दू धर्माभिमानी  श्री. जयवन्त सालुंखेद्वारा प्रबोधन करनेके उपरांत यहांके मगरपट्टा सिटीमें प्रसिद्ध ऐमेनोरा मॉलमेें सुशोभीकरण हेतु खडा किया श्री लक्ष्मीदेवीका छायाचित्रवाला ट्रॉलीसमान खम्भा हटाया गया । श्री. सालुंखे हिदू जनजागृति समितिके धर्मशिक्षावर्गमें नियमित रूपसे आते हैं । (हिन्दुओंको धर्मशिक्षा न रहनेसे ही विविध माध्यमोंद्वारा इसप्रकारसे देवी-देवताओंकी विडम्बना की जाती है । इसे रोकने हेतु श्री. सालुंखे समान अन्य हिन्दुओंको भी धर्मशिक्षावर्गमें सम्मिलित होना चाहिए ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात )

१. श्री. सालुंखे सगे-सम्बन्धियोंके साथ मॉलमें गए, तो उन्हें वहां अनेक स्थानोंपर दीपावलीके निमित्त सुशोभीकरण हेतु खडे किए श्री लक्ष्मीदेवीके छायाचित्रवाले ट्रॉलीसमान खम्भे दिखाई दिए । ये खम्भे वहांसे जानेवाली ड्रेनेज लाईनके पास रखे थे तथा उन्होंने खम्भोंके पास कुछ स्थानोंपर थूका हुआ भी पाया ।

२. इस माध्यमसे श्री लक्ष्मीदेवीककी विडम्बना रोकने हेतु श्री. सालुंखेने तत्परतासे वहांके सुरक्षारक्षकोंसे जानकारी ली । वे उस मंजिलके व्यवस्थापक संग्राम जाधवसे मिले एवं उन्हें इस विडम्बनाके विषयमें बताकर उनका प्रबोधन किया ।

३. श्री. सालुुंखेने व्यवस्थापकसे कहा कि जिसप्रकार आप नातालमें क्रिसमसका वृक्ष मॉलके अंन्दर मध्य भागमें रखते हो, उसप्रकार दीपावलीके निमित्त श्री लक्ष्मीदेवीकी इस प्रकारसे विडम्बना करते हुए मॉलमें देवीकी मूर्तिको रखकर उसकी पूजा करनेसे अधिक लाभ होगा ।

४. व्यवस्थापकने कहा, ‘मेरे ध्यानमें चूक आगई है तथा मैं  वरिष्ठ अधिकारियोंसे वार्तालाप कर लेता हूं ।’ हमसे यदि ऐसी चुकें होती हैं, तो हमें बताइये, ऐसा कह श्री. सालुंखेको वहांका आवेदनपत्र भरकर देनेको कहा ।’ उसके अनुसार श्री. सालुंखेने आवेदनपत्र भरा ।

५. कुछ समय पश्चात श्री. सालुुंखेको व्यवस्थापकोंने दूरभाष कर बताया कि सब खम्भे हटा दिए गए हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *