गुवाहाटी : असम के नगांव जिले में मानवता को शर्मशार कर देनेवाला मामला सामने आया है । यहां तीन दिन पहले आठ लोगों ने ३५ वर्ष की एक महिला का पति के सामने सामुहिक बलात्कार किया । इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आठों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया ।
नगांव के एसपी शंकर रायमेधी ने बताया कि, आरोपियों की रिमांड चार दिन के लिए बढा दी गई है । यदि आवश्यकता पडी तो आरोपियों से पूछताछ के लिए और समय मांगा जाएगा । पीडिता की हालत अभी स्थिर है ।
पति की बेरहमी से पिटाई
बताया गया है कि, पति-पत्नी गुरुवार को कामपुर से होजाई जा रहे थे । जब वे चपरमुख पहुंचे तो उन्हें होजाई जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला । यह देखकर मुख्य आरोपी मरजोत अली उन्हें रात में आश्रय देने के बहाने से कोपिली नदी के पास एक घर में लेकर गया ।
वहां बाकी सात आरोपी पहले से इंतजार कर रहे थे । आठों ने पहले तो पति की बेरहमी से पिटाई की और फिर महिला के साथ सामुहिक बलात्कार किया । घटना को अंजाम देकर वे दोनों को लूटकर फरार हो गए ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स