महाराष्ट्र के पुणे में सूचना के अधिकार के तहत मदरसे की जानकारी मांगी, तो RTI कार्यकर्ता को इतना परेशान किया गया कि, उसने तंग आकर खुदकुशी कर ली । पुणे के दौंड निवासी ४६ वर्षीय RTI कार्यकर्ता निसार शेख ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडिया बनाया, जिसमें उन्होंने सारी हकीकत बयां की है । इस वीडियो में RTI कार्यकर्ता ने ११ लोगों पर खुदकुशी करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है ।
RTI कार्यकर्ता निसार शेख इन आरोपियों के जुल्म से इतना परेशान थे कि वो मरने के बाद भी इनको छोडना नहीं चाहते हैं । लिहाजा उन्होंने आत्महत्या करने के पहले अपने ऊपर अत्याचार करने वाले लोगों के नाम वीडियो में रिकॉर्ड कर गए । इसमें उन्होंने थानेदार निबालकर से गुहार लगाई कि उनको आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों के खिलाफ जब तक मामला दर्ज न किया जाए, तब तक उनकी लाश को न दफनाया जाए ।
RTI के तहत मांगी थी ये जानकारी
निसार शेख ने सूचना के अधिकार के तहत गोपालवाडी और लिंगाली स्थित मदरसे, विद्यालय और महाविद्यालयों की जमीनों के बारे में जानकारी मांगी थी । निसार ने अपने वीडियो में यह भी आरोप लगाया कि उनको इस बाबत झूठी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने धर्मदाय आयुक्त, गृह मंत्रालय और पुलिस से की थी ।
वीडियो में करीबियों और दोस्त से भी अपील
वीडियो में रोते-बिलखते निसार ने अपने दोस्त और करीबियों से कहा कि उनकी मृत्यु के बाद कुछ लोग मामले के सुलह के लिए उनके परिजनों को धर्म का हवाला और मीठा झांसा देने का प्रयाश करेंगे, परंतु आप लोग ऐसा मत होने देना । निसार शेख ने कहा कि जब तक आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर फौजदारी मामला दर्ज नहीं हो जाता है, तब तक उनकी लाश को कोई दफनाए नहीं ।
स्त्रोत : आज तक