Menu Close

धर्मातरण रोकने को एकजुट हों हिंदू : प्रवीण तोगडि़या, विहिंप

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११६

  • युवतियों को लव जिहाद से दूर रहने की नसीहत
  • कहा, मदरसों में दी जा रही आतंकी सीख

pravin_togdiyaमेरठ (उत्तरप्रदेश) : फलावदा रोड स्थित विवाह मंडप में शुक्रवार को आयोजित विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के स्वर्ण जयंती समारोह में संगठन के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण भाई तोगडि़या ने धर्मातरण और लव जिहाद पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि धर्मातरण रोकने के लिए सभी हिंदू एकजुट हों और युवतियों को नसीहत दी कि वह सतर्क रहकर लव जिहाद से दूर रहें। उन्होंने कहा कि मदरसों में दी जा रही आतंकी सीख के खिलाफ ही विहिप सालभर से संघर्ष कर रही है।

तोगडि़या ने कहा कि केंद्र सरकार 9० लाख मुस्लिम बच्चों को पढ़ाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, इतनी ही रकम उसे हिंदू बच्चों की शिक्षा पर भी खर्च करना चाहिए। बताया कि विहिप नगालैंड से लेकर पूरे देश में करीब ५0 हजार बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। भविष्य में ये संख्या बढ़ेगी और बच्चों के बेहतर भविष्य के मद्देनजर स्कूल-कालेज के साथ छात्रावास का निर्माण भी कराएगी। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के सम्मान की रक्षा और गोहत्या रोकने के लिए जन्माष्टमी के दिन विहिप का गठन हुआ था। हिंदू युवतियों से आव्हान किया कि वे लव जिहाद से सतर्क रहें और ऐसे युवकों से दूर रहें जो हिंदू होने का ढोंग कर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं।

स्त्रोत : अायनेक्स्ट लाइव्ह

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *