Menu Close

तथाकथित निधर्मी विचारधारा से हिन्दू स्वयं को दूर रखें ! – श्री. ललित कुमार, हिन्दू जनशक्ति, आंध्रप्रदेश

विकराबाद (तेलंगाना) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ !

विकराबाद (तेलंगाना) : विकराबाद शहर के सत्यभारती सभागृह में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू धर्मजागृति सभा आयोजित की गई थी । उस समय ‘हिन्दू जनशक्ति’ इस संघटन के प्रदेशाध्यक्ष श्री. ललित कुमार संबोधित कर रहे थे । अपने संबोधन में उन्होंने कहां कि, ‘तथाकथित निधर्मी विचारधारा से हिन्दू स्वयं को दूर रखें !’ उस समय अधिवक्ता श्री. माधव रेड्डी, ‘दुर्गा वाहिनी’ की जिलाप्रमुख श्रीमती श्रीलता रेड्डी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के आंध्रप्रदेश एवं तेलंगना राज्य समन्वयक श्री. चेतन जनार्दन उपस्थित थे ।

श्री. ललित कुमार ने आगे कहा कि, ‘‘आज हम पाश्चात्त्यों का अंधानुकरण कर रहे हैं; किंतु सभी पाश्चात्त्य राष्ट्र विशेष रूप से अमरिका संस्कृतिहीनता पर निर्माण हुई है । हिन्दू जब भारत में हिन्दुत्व का प्रचार करते हैं, तब उन्हें ‘कम्युनिस्ट’ एवं निधर्मी विचारधारावालों से उन्हें तीव्र विरोध का सामना करना पडता है ! ये लोग ऐसा हल्लागुल्ला करते हैं कि, ‘पूरे भारत का जनतंत्र संकट में है’, ‘भारत का भगवाकरण किया जा रहा है !’ यदि अनादि काल से भारत हिन्दुत्वनिष्ठ ही है, तो इस भूमि में हिन्दुत्व का प्रचार करने में कौनसी अनुचित बात है ? वर्तमान के माता-पिता बडे अविर्भाव से कहते हैं कि, हमारा बेटा अथवा बेटी को अन्य पंथीय मित्र एवं मैत्रिण हैं !’ हिन्दुओं ने ऐसी निधर्मी विचारधारा से स्वयं को दूर रखना चाहिए एवं हिन्दू धर्म की महानता जानकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु प्रयास करने चाहिए !’’

हिन्दुओं ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य को स्वयं का जीवनध्येय समझना चाहिए ! – श्री. चेतन जनार्दन

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. चेतन जनार्दन ने ऐसा कहा कि, ‘‘आज हिन्दुओं के सामने अनेक प्रश्न हैं । उन सब पर ‘धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना’, यही एकमात्र उत्तर है ! हिन्दू केवल भारत में ही नहीं, तो पूरे विश्व में हिन्दू राष्ट्र स्थापित करेंगे ! कासगंज (उत्तरप्रदेश) में ‘भारतमाता की जय’, कहनेवाले की हत्या की गई । इसका विरोध करने हेतु कितने हिन्दू आगे आएं ? यदि हिन्दुओं में एक दूसरे को सहायता करने की धर्मभावना जागृत नहीं हुई, तो भविष्य में एक भी हिन्दू ‘हिन्दू’ के रूप में जीवित नहीं रहेगा; इसलिए हिन्दुसंघटन होना अतिआवश्यक है । हिन्दू जनजागृति समिति ने २५० से भी अधिक हिन्दूत्वनिष्ठों को हिन्दुत्व के एक ही व्यासपीठ पर खडा किया है । हर हिन्दू ने अपने स्तर पर प्रयास कर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य को स्वयं का जीवनध्येय समझकर कार्यरत रहना चाहिए !’’

अधिवक्ता श्री. माधव रेड्डी ने उपस्थितों को जानकारी दी कि, ‘हिन्दू धर्म नष्ट करने का जानबुझकर प्रयास किया जा रहा है !’ श्रीमती श्रीलता रेड्डी ने कहा कि, ‘हिन्दू धर्मरक्षा के कार्य में स्त्री की भूमिका अत्यंत महान एवं महत्वपूर्ण है ! हर स्त्री ने स्वयं धर्माचरणी हो कर अपने बच्चोंद्वारा भी धर्माचरण करवाना चाहिए !’ इस हिन्दू धर्मजागृति सभा का प्रास्तविक समिति के श्री. नेला तुकाराम ने किया । इस सभा के लिए ४०० से भी अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे ।

संख्या में अल्प होते हुए भी लगन से सेवा कर हिन्दू धर्मजागृति सभा सफल करनेवाले साधक, कार्यकर्ता एवं धर्माभिमानी हिन्दुओं का अभिनंदन !

आंध्रप्रदेश में समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन के साधकों की संख्या अल्प होते हुए भी इन सभी ने हिन्दुओं की सहायता से हिन्दू धर्मजागृति सभा सफल करने के प्रयास लगन से किए । अतः सभा को हिन्दुओंद्वारा बडा प्रतिसाद प्राप्त हुआ । उसके लिए सभी कार्यकर्ता, साधक एवं धर्माभिमानी हिन्दुओं की प्रशंसा जितनी करेंगे, उतनी अल्प ही होगी ! सर्वत्र के कार्यकर्ता, साधक एवं धर्माभिमानी हिन्दू उनका यह आदर्श आत्मसात करें !’

केवल दो कार्यकर्ताओं के कारण सभा सफल !

१. इस सभा के लिए केवल श्री. चेतन जर्नादन एवं श्री. नेला तुकाराम इन दोंनों ने विकराबाद में ५ दिन प्रसार किया । केवल दोनों ने प्रसार करने के पश्चात भी हिन्दू धर्मजागृति सभा के लिए ४०० से भी अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे ! उन दोनों का यह भाव था कि, ‘केवल गुरुकृपा के कारण ही यह संभव हुआ !’

२. सभा के पश्चात बैठक आयोजित की गई थी । उस बैठक के लिए भी ९० धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए थे !

३. बैठक के लिए उपस्थित धर्मप्रेमियों ने अधिक ४ स्थानों पर हिन्दू धर्मजागृति सभा आयोजित करने की मांग की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *