Menu Close

अमरोहा में धर्मांधों ने डरा धमका कर गौतम नगर इस दलित मोहल्ले का नाम बदलकर इस्लाम नगर कर दिया

दलितों के हितैषी कहे जानेवाले मायावती, जिग्नेश मेवानी शान्तिदूतों के विरूद्ध अब आवाज क्यों नहीं उठाते ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के कस्बा नोगावा सादात में धर्मांधोंद्वारा डरा धमकाने का मामला सामने आया है ! आरोप है कि यहां के धर्मांधों ने डरा धमका कर गौतम नगर इस दलित मोहल्ले का नाम बदलकर इस्लाम नगर कर दिया ! नोगावा सादात विधानसभा से केबिनेट मंत्री चेतन चौहान विधायक हैं और उन्ही की विधानसभा के कस्बा नोगावा सादात में धर्मांधों का डरा धमकाने का मामला सामने आया है !

यहां स्थित दलितों के मोहल्ले गौतम नगर में रहनेवाले धर्मांधों ने डरा धमका कर दलितों के मोहल्ले का नाम बदलकर इस्लाम नगर करने का प्रयास किया । दलितों के विरोध करने पर इतना डरा दिया कि अब दलित लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं ! दलितों ने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की है, पर आरोप है की प्रशासन ने उनकी समस्या पर कोई खास ध्यान नहीं दिया है । मामले में दलितों में काफी दहशत है और दलित परिवार अधिकारियों और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं !

जब इस इस मामले में हमने गौतम नगर मोहल्ले के मौजूदा वार्ड सभासद रईस अहमद से बात की तो उन्होंने बताया की बहुत पहले से यहां के हिन्दू और मुस्लिम मोहल्ले का अलग-अलग नाम इस्तेमाल करते हैं । कुछ समय पहले कुछ लोगों ने अपनी दुकानों के बोर्ड पर इस्लाम नगर लिख लिया था, जिसका विरोध दलितों ने किया था । इसे लेकर हमने कहा था कि झगड़े से कोई फायदा नहीं है । जो लिखा है, उसे लिखा रहने दो, पर दोनों ही तरफ के शरारती तत्वों ने बात बढाने का प्रयास किया । इसके बाद हमने थाना अध्यक्ष महोदय और दोनों पक्षों के लोगो को बिठाकर मामला निपटाने की कोशिश की ।

कस्बे के ही भाजपा नेता आफताब आडवाणी ने बताया की कुछ पाकिस्तान प्रेमी लोगों ने सपा सरकार में मोहल्ला गौतम नगर का नाम बदलने का प्रयास किया था । इसका हमने उस समय भी विरोध किया था, हम नाम बिलकुल नहीं बदलने देंगे । अब फिर कुछ लोग ऐसा करना चाहते हैं । इसके लिए वह खुद मोके पर गए थे और लोगों से बात की है । अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा !

इस मामले में उपजिलाधिकारी संजय सिंह का कहना है कि ये आरोप गलत है । हम लोगों ने इसका अभिलेखों में जांच की जिसमे पता लगा की इसका नाम बुध बाजार है । इसमें रहनेवाले दलित और मुस्लिम इसे अपने तरीके से अपनी अपनी गलियों का नाम गौतम नगर और इस्लाम नगर रखते हैं । किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है । कुछ असमाजिक तत्वों ने इस मामले को उछाला है । हमने दो दिन पहले इन लोगों के सभासदों की मौजूदगी में समझौता भी कराया था । उन्होंने कहा कि जहां तक बात है आधार कार्ड में मोहल्ले का नाम लिखने की तो वो व्यक्तिद्वारा बताने पर लिखा जाता है । लेकिन वोटर आयडी में इस मोहल्ले का नाम बुध बाजार ही है !

उधर कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने पूरे मामले में जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि अगर कोई नाम बदलना चाहता है तो वो बकायदा जिलाधिकारी के मार्फत मेरे पास आएगा, तब देखेंगे लेकिन ऐसा कोई कुछ करने नहीं जा रहा है !

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *