Menu Close

सिंहगड पर नग्न बैठनेवाले धर्मांध अधिकारी लतीफ सय्यद को निलंबित करें ! – हिन्दू जनजागृति समिति

पुणे : सिंहगड पर दूरदर्शन केंद्र में सहायक अभियंता के रूप में कार्य करनेवाला धर्मांध लतीफ सय्यद २५ फरवरी को प्रातः इमारत के बाहर के खुले क्षेत्र में विवस्त्र बैठा हुआ पाया गया । इस सदंर्भ में संतप्त शिवप्रेमियों ने तथा दुर्गप्रेमियों ने उनसे फटकारा, तो उसने उनकी ओर अनदेखा किया । किंतु चलचित्र में यह पूछने का स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि, ‘इसमें क्या हुआ, यहां तो कोई महिलाएं भी नहीं है ?’ तत्पश्चात् वह धर्मांध अधिकार उद्दंडता का वक्तव्य करते हुए शारीरिक व्याधी का कारण बताकर भाग गया । तत्पश्चात् शिवप्रेमियों ने तथा दुर्गप्रेमियों ने पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट करने के बाद पुलिस ने उसे बंदी बनाया ।

हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से जुडने हेतु यहां Click करें : HinduJagruti.org/join

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. पराग गोखले ने प्रसिद्धीपत्रक के माध्यम से यह मांग की है कि, ‘निर्वस्त्र अवस्था में बैठकर छत्रपति शिवाजी महाराज के गड की पवित्रता भंग करनेवाले लतीफ को दूरदर्शन केंद्र ने निलंबित करना चाहिए ।’

इस प्रसिद्धीपत्रक में श्री. गोखले ने यह प्रकाशित किया है कि . . .

अनुचित व्यवहार, महिलाओं का अनादर, गडकोट के समान पवित्र स्थानों पर इस प्रकार की बीभत्स व्यवहारा कर समस्त शिवप्रेमियों की भावना आहत होते हुए भी दूरदर्शन केंद्र ने केवल ‘ऐसा प्रकार पुनः नहीं होगा’, ऐसा पत्र प्रस्तुत किया है । ऐसा करना, अर्थात् समस्त हिन्दूत्वनिष्ठ संगठन, दुर्गप्रेमी तथा शिवप्रेमियों की ओर अनदेखा करने का यह प्रकार है । वह अधिकारी इस प्रकार का कुकृत्य निरंतर करता है, यह प्रथम जानकारी ब्यौरे में प्रस्तुत किया गया है । अपितु नैतिक उत्तरदायित्व के रूप में दूरदर्शन केंद्र ने संबंधित अधिकारी को निलंबन के आदेश त्वरित देकर दुर्गप्रेमियों की भावना का आदर करना चाहिए । पुलिस प्रशासन ने भी सामाजिक परिस्थिती का भान रखते हुए इस संदर्भ में संबंधितों पर कडी कार्रवाही करनी चाहिए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


सप्तम् अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन : एक कदम हिन्दू राष्ट्र की आेर . . .

हिन्दू धर्म की रक्षा तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु प्रत्यक्ष कार्ययोजना तैयार करने के लिए सप्तम् ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ का अायोजन 2 जून से 12 जून 2018 की कालावधी में रामनाथ देवस्थान, फोंडा, गोवा में आयोजित किया गया है।

इस अधिवेशन में भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश से विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनाआें के ५०० से अधिक धर्मप्रेमी एक होकर हिन्दू राष्ट्र की आेर उठाएंगे अपना सातवा कदम !

अधिवेशन के आयोजन हेतु धनराशि एकत्रित करने में सहायता कर धर्मकार्य में अपना योगदान दें . . .

हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में धर्मदान करें : HinduJagruti.org/donate

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *