Menu Close

पाकिस्तान में महिला सांसद के साडी पहनने पर बवाल, मिली हिदायत – ‘मुस्लिमों की तरह दिखो’

पाकिस्तान में एक मुस्लिम महिला सांसद द्वारा साडी पहनने पर बवाल मच गया है। दरअसल एमक्यूएम सांसद नसरीन जलील साडी पहनकर संसद में पहुंची थीं। उनके इस तरह से साडी पहनने पर जामियात उलेमा-ए-इस्‍लाम फज्‍ल (JUI-F) के एक सांसद ने उंगली उठाई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, JUI-F सांसद मुफ्ती अब्‍दुल सत्‍तार ने साडी पहने पर नसरीन जलील को कहा कि उनके जैसी योग्‍य महिला को मुस्‍लिमों के तौर पर उपस्‍थिति बनानी चाहिए। जलील की अध्‍यक्षता वाले मानवाधिकार आयोग के सदस्‍य सत्‍तार ने कहा, ‘इस्‍लाम में महिलाओं को चेहरा, हाथ और पैरों को छोड़ पूरा शरीर ढकना अनिवार्य है। मुफ्ती अब्‍दुल सत्‍तार ने आगे कहा, ‘ऊपरवाले ने आपको यहां तक पहुंचाया है आपको अन्‍य महिलाओं के लिए आदर्श स्‍थापित करना चाहिए।’

साडी पहनने के लिए एक सांसद द्वारा मिल रही इस नसीहत पर नसरीन जलील ने उन्हें याद दिलाया कि वह ७४ वर्षीय महिला हैं जिन्‍होंने हाल में ही मौत को मात दी । जलील ने सांसद सत्‍तार से ही सवाल किया कि आप ही बता दें कि आपके अनुसार महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए।

बता दें कि, इस्‍लाम का हवाला देते हुए मुस्‍लिम महिलाओं के लिए आदर्श स्‍थापित करने को लेकर सांसद ने नसरीन जलील के साडी पहनने के मुद्दे को मानवाधिकार पर सीनेट की कार्यकारी आयोग मीटिंग के दौरान उठाया है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *